Current Affairs 2023 In Hindi 16 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 16 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1..हाल ही में आग्री रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे कम साक्षरता दर है ?

उत्तर—चाड(Chadh)

प्रश्न 2.दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरान-1 को किसने लॉन्च किया है ?

उत्तर—रिलेटिविटी स्पेस

  • कैलिफोर्निया स्थित एक स्टार्टअप कंपनी, रिलेटिविटी स्पेस ने दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट टेरान 1 के प्रक्षेपण के साथ इतिहास रचा है

प्रश्न 3.स्विस फर्म IQ Air रिपोर्ट के अनुसार विश्व का आठवां सबसे प्रदूषित देश कौन है ?

भारत / India

  • स्विस फर्म IQ Air ने जारी अपनी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में भारत को 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया है

प्रश्न 4.भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—सिद्धार्थ मोहंती

  • मोहंती वर्तमान में LIC हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO हैं
  • LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है

प्रश्न 5.अलम वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है जहां पक्षियों की 161 प्रजातियों की पहचान की गई है ?

उत्तर—केरल

Read More :- Current Affairs 2023 In Hindi 13 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 6.शिक्षा मंत्रालय के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ?

उत्तर—बिहार / Bihar

  • शिक्षा मंत्रालय के अनुसार बिहार (61.8%) में सबसे कम साक्षरता है, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश (65.3 %) और राजस्थान (66.1%) है
  • केरल में उच्चतम साक्षरता दर (94%) है जिसके बाद लक्षद्वीप (91.85 %) और मिजोरम (91.33%) है

प्रश्न 7.हाल ही में संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ कहाँ संपन्न हुआ है ?

उत्तर—जोधपुर

प्रश्न 8.SCO युवा परिषद की 16वीं बैठक का उद्घाटन कहां किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) युवा परिषद की 16वीं बैठक भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई

प्रश्न 9.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 कब मनाया गया है ?

उत्तर—मार्च(15 March)

प्रश्न 10.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस एजेंसी को इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का दर्जा दिया है ?

उत्तर—IREDA

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) को इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IFC) का दर्जा दिया है
  • IFC का दर्जा मिलने के साथ, IREDA, Renewable energy financing में higher risk लेने में सक्षम होगा
  • DIFC का दर्जा कंपनी को फंड जुटाने के लिए व्यापक निवेशक आधार तक पहुंचने में मदद करेगा

प्रश्न 11.अभ्यास ‘ला परोस’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है ?

उत्तर—Bharat

प्रश्न 12.किसे सरस्वती सम्मान 2022 के लिए चुना गया है ?

उत्तर—चीन (china)

Read More :- Current Affairs In Hindi 10 March 2023 करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर


Leave a Comment