Current Affairs 2023 In Hindi 15 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 15 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किसे फरवरी माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है ?

उत्तर—हैरी ब्रेक और एशले गार्डनर

प्रश्न 2.हाल ही में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं ?

उत्तर—फरहान अख्तर और एमसी मैरीकॉम

प्रश्न 3.हाल ही में आयी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार 2018-22 के बीच दुनिया का सबसे बड़ा आर्म्स इम्पोर्टर कौन बना है ?

उत्तर—भारत

भारत ने दुनिया का पहला बांस वैरियर लगाया है

IMF के अनुसार भारत में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है

प्रश्न 4.हाल ही में ‘साझा बौद्ध विरासत पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 5.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस केंद्र शासित प्रदेश के लिए 118500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में डोडा में सबसे ऊंचा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस श्री नगर में शुरू हुयी

बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड जम्मू कश्मीर को मिला है

प्रश्न 6.हाल ही में किसे ‘शी चेंजेस क्लाइमेट’ के भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—श्रेया घोडावते

प्रश्न 7.हाल ही में ह्रदय अनुसंधान के लिए किस IIT ने सत्य सांई अस्पताल के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—IITगुवाहिटी

नेक्स्ट जनरेशन फ्युल्स पर IIT मद्रास ने डेनमार्क के साथ साझेदारी की है

IIT मद्रास के राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है

प्रश्न 8.हाल ही में G20 फूल उत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 9.हाल ही में तीसरे दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—भोपाल

प्रश्न 10.हाल ही में किसे सिलिकॉन वैली बैंक के CEO के रूप में नियुक् किया गया है ?

उत्तर—टिम मायोपोलोस

EME इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी गीता राणा बनी हैं

एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया MD & CEO वी. गोपकुमार को नियुक्त किया गया

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने पंकज गुप्ता को MD&CEO नियुक्त किया

प्रश्न 11.एशिया की पहली महिला लोकोपायलट का नाम क्या है जो अब वंदे भारत एक्सप्रेस का सचालन करतीं हैं ?

उत्तर—सुरेख यादव

प्रश्न 12.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में अधिकतम वन क्षेत्र विकसित हुआ है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 200 केन्द्रों पर पर्यटक थानों का उद्घाटन किया है

अग्निकुल कॉसमॉस भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया

प्रश्न 13.हाल ही में किस देश ने पनडुब्बी से दागी जाने वाली दो रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है ?

उत्तर—उत्तर कोरिया

प्रश्न 14.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—14 मार्च

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य का पूरा ब्रॉड गेज नेटवर्क भारतीय रेलवे द्वारा विद्युतीकृत किया गया है ?

उत्तर—उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एकल महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की

AIIMS ऋषिकेश ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहचाने का ट्रायल किया


Leave a Comment