करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 Current Affairs In Hindi

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 Current Affairs In Hindi : 07 march

प्रश्न 1.हाल ही में मऊगंज किस राज्य का 53वां जिला बना है ?

उत्तर—मध्य प्रदेश

  • 7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया गया है
  • खजुराहो नृत्य महोत्सव’ का 49वां संस्करण मध्य प्रदेश में हुआ है
  • मध्य प्रदेश सरकार ने ‘इस्लाम नगर गाँव’ का नाम बदलकर जगदीशपुर किया है
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022′ का पांचवां संस्करण मध्य प्रदेश में शुरू हुआ है
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की है
  • मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है

प्रश्न 2.हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ दो सिवासीय बाजरा महोत्सव आयोजित किया गया है ?

उत्तर—आगरा

प्रश्न 3.हाल ही में कहाँ पहली ‘लेबर-201’ बैठक आयोजित की जायेगी ?

उत्तर—अमृतसर

प्रश्न 4.हाल ही में किसने ‘इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?

उत्तर—डॉ मनसुख मंडाविया

प्रश्न 5.हाल ही में कहाँ विशेष शासन शिविरों का उद्घाटन किया गया है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस श्री नगर में शुरू हुयी है
  • पर्यटन मंत्रालय ने जम्मू में पहली स्नो मैराथन का आयोजन किया है
  • बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड जम्मू कश्मीर को मिला है
  • भारत में जम्मू कश्मीर में पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं
  • भारत पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट गुलमर्ग में खुला है
  • खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का तीसरा संस्करण जम्मू कश्मीर में शुरू हुआ है
  • जम्मू कश्मीर की ‘हर गाँव हरियाली’ पहल ने 90 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया है

प्रश्न 6.हाल ही में किसने 2022 का BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द इयर का ख़िताब जीता है ?

उत्तर—मीराबाई चानू

प्रश्न 7.हाल ही में जारी चुनावी लोकतंत्र सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—डेनमार्क

प्रश्न 8.हाल ही में ‘नौसेना कमांडरों’ का पहला संस्करण किसने शुरू किया है ?

उत्तर—राजनाथ सिंह

प्रश्न 9.हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने किस देश में फंसे हुए सभी भारतीयों को निकाला है ?

उत्तर—लीबिया

प्रश्न 10.हाल ही में किसने 54 साल बाद संतोष ट्रॉफी जीती है ?

उत्तर—कर्नाटक

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में ‘शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है
  • कर्नाटक सरकार ने ‘अमत नगरोत्थान’ योजना की घोषणा की
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 108 नम्मा क्लीनिक लांच किये हैं
  • कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है
  • आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन कर्नाटक में किया गया है
  • केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
  • अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
  • कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
  • कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस मिसाइल के जहाज से लांच किये जाने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया गया है ?

उत्तर—ब्रह्मोस

प्रश्न 12.हाल ही में विश्व टेनिस दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—06 मार्च

प्रश्न 13.हाल ही में भारत और किस देश ने अनुसंधान प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—मेक्सिको

प्रश्न 14.हाल ही में किसने डाक विभाग का अनूठा कवर ‘गो ग्रीन गो ऑर्गेनिक’ जारी किया है ?

उत्तर—अश्वनी वैष्णव

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और पंजीकरण शल्क माफ़ करने की घोषणा की है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फैमिली आईडी पोर्टल’ लांच किया है
  • 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया है
  • उत्तर प्रदेश सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘VFS वैश्विक संयुक्त वीजा आवेदन केंद्र’ का उद्घाटन किया है

Leave a Comment