Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 06 March

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 06 march

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य में एडेनोवायरस नामक एक नया वायरस पाया गया है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

  • पूर्व डीजीपी वीरेंद्र को पश्चिम बंगाल का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किया है
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति दी है
  • डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है
  • पश्चिम बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है

प्रश्न 2.हाल ही में बेंगलौर सुरक्षित शहर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 3.हाल ही में भारत और किस देश की सेनाएं एक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘फ्रिंजेक्स 23’ में हिस्सा लेंगी ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 4.हाल ही में किसने ‘पीएम जन औषधि ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई है ?

उत्तर—अश्वनी वैष्णव

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में 1300 साल पुराना बौद्ध स्पूत मिला है ?

उत्तर—ओडिशा

  • ओडिशा के तीन जिलों में सोने की खानें मिलीं हैं
  • भारत का पहला एग्री चैटबॉट ‘अमा क्रुशाई’ ओडिशा में लांच किया गया है
  • 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
  • विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
  • ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
  • ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है

प्रश्न 6.हाल ही में कानी जखाल ने किस राज्य में पहली महिला विधायकबनकर इतिहास रच दिया है ?

उत्तर—नागालैंड

प्रश्न 7.हाल ही में विश्व मोटापा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—04 मार्च

प्रश्न 8.हाल ही में IRCTC और किस बैंक ने भारत का सबसे पुरस्कृत सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?

उत्तर—HDFC बैंक

प्रश्न 9.हाल ही में एएम अहमदी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—न्यायाधीश

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गयी है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 20 केन्द्रों पर ‘पर्यटक थानों का उद्घाटन किया है
  • आंध्र प्रदेश ने अपनी नई राजधानी विशाखापट्टनम घोषित की है
  • अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
  • ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है

प्रश्न 11.हाल ही में संन्यास के 10 साल बाद वानखेड़े में किस खिलाड़ी की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गयी है ?

उत्तर—सचिन तेंदुलकर

प्रश्न 12.हाल ही में परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय ने किस राज्य में लीथियम के भंडार की खोज की है ?

उत्तर—मध्य प्रदेश

  • खजुराहो नृत्य महोत्सव’ का 49वां संस्करण मध्य प्रदेश में हुआ है
  • मध्य प्रदेश सरकार ने ‘इस्लाम नगर गाँव’ का नाम बदलकर जगदीशपुर किया है
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022′ का पांचवां संस्करण मध्य प्रदेश में शुरू हुआ है
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की है
  • मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है
  • भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर में किया गया है

प्रश्न 13.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी माह में बेरोजगारी दर बढ़कर कितनी हो गयी है ?

उत्तर—7.45%

प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य के जेसबिन एल्ड्रिन ने AFI राष्ट्रीय कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा है ?

उत्तर—तमिलनाडु

  • भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्टू (तमिलनाडु) में लांच किया गया है
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘पुधुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है
  • RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है
  • तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की है
  • तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
  • तमिलनाड़ में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है

प्रश्न 15.हाल ही में MoT ने कहाँ ‘सस्टेनेबल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस’ के विकास पर तीसरी क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की की है ?

उत्तर—हैदराबाद


Leave a Comment