Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 05 March

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 05 march

प्रश्न 1.हाल ही में किस देश ने दनियां का पहला बांस बैरियर लगाया है ?

उत्तर—भारत

  • IMF के अनुसार भारत में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है
  • दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर-1 देश भारत बना है
  • राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया गया है
  • U19 Women’s T20 World Cup भारत ने जीता है

प्रश्न 2.हाल ही में पहली बार महिला प्रीमियर लीग कहाँ शुरू हुयी है ?

उत्तर—नवी मुंबई

प्रश्न 3.हाल ही में किसने नई दिल्ली में कैच द रेन 2023′ कैम्पेन लांच किया है ?

उत्तर—द्रौपदी मुर्मू

प्रश्न 4.हाल ही में टाटा स्टील माइनिंग ने स्वच्छ ईधन प्राप्त करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर—GAIL

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य ने फरवरी 2023 में GST संग्रह में 40% की बद्धि दर्ज की है ?

उत्तर—ओडिशा

  • ओडिशा के तीन जिलों में सोने की खानें मिलीं हैं
  • भारत का पहला एग्री चैटबॉट ‘अमा क्रुशाई’ ओडिशा में लांच किया गया है
  • 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
  • विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
  • ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशल्क टीकाकरण करने की है

प्रश्न 6.हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—04 मार्च

प्रश्न 7.हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाँ ‘युवा उत्सव’ की शुरुआत की है ?

उत्तर—IIT रोपड़

  • नैक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने डेनमार्क के साथ साझेदारी की है
  • IIT मद्रास ISRO के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा
  • IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
  • NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
  • IIT कानपुर ने NIRMAN त्वरक कार्यक्रम शुरू किया है

प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ MSME औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन हुआ है ?

उत्तर—कोटा

प्रश्न 9.हाल ही में RBI ने किस पेमेंट एप पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर—अमेजन पे

प्रश्न 10.हाल ही में आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन किस राज्य में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी ?

उत्तर—कर्नाटक

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में ‘शिवमोगा हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया है
  • कर्नाटक सरकार ने ‘अमृत नगरोत्थान’ योजना की घोषणा की है
  • “कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 108 नम्मा क्लीनिक लांच किये हैं
  • कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है

प्रश्न 11.हाल ही में अमेरिका ने किस देश पर तेल और पेट्रो कैमिकल से संबंधित नए प्रतिबंध लगाए हैं ?

उत्तर—ईरान

प्रश्न 12.हाल ही में दक्षिण कोरिया और कौनसा देश फ्रीडम शील्ड और वारियर शील्ड संयुक्त अभ्यास आयोजित करेंगे ?

उत्तर—अमेरिका

  • 2023 अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक’ में USA शीर्ष पर रहा है
  • जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर सिएटल बना है
  • अमेरिका के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है
  • अमेरिका ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दतावास खोला है
  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं

प्रश्न 13.हाल ही में प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने किसे MD&CEO नियुक्त किया है ?

उत्तर—पंकज गुप्ता

  • PIB का प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा को नियुक्त किया गया है
  • NASA ने निकोला फॉक्स को पहली बार एजेंसी की महिला विज्ञान प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
  • FICCI ने शैलेश पाठक को अपना महासचिव नियुक्त किया है
  • डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का पदभार आर एस रीन ने संभाला है
  • संयुक्त राष्ट्र ने अफशां खान को कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया है

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश में 2022 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बालियात्सकी को 10 साल की सजा सुनाई गयी है ?

उत्तर—बेलारूस

प्रश्न 15.हाल ही में भारत और किस देश ने योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक रूप रेखा तंत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय GIFT शहर में अपना परिसर स्थापित करेगा
  • जासूसी चिंताओं को लेकर ऑस्ट्रेलिया अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
  • ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
  • वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
  • ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा

Leave a Comment