भारत में सरकारी नौकरी (Government job) के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न । सभी परीक्ष से संबंधित जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है। भारत में सरकारी नौकरी के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसीलिए सभी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण MCQ Questions in Hindi 2025|सामान्य ज्ञान से संबंधित Quiz प्रश्नोत्तर आपके लिए लाए हैं। Lucent Gk|सामान्य ज्ञान से संबंधित लाया हूं ।(इतिहास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी / NCERT MCQ Questions in Hindi 2025|सामान्य ज्ञान से संबंधित Quiz, (इंडिया जीके, इंडिया जीके इन हिंदी)
NCERT MCQ Questions in Hindi 2025 (सामान्य ज्ञान से संबंधित General Knowledge)
NCERT Questions in Hindi Quiz Test 2025
प्रश्न 1: विद्युत प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?
(A) एम्पियर
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) वाट
उत्तर: (B) ओम
प्रश्न 2: प्रकाश का अपवर्तन किस कारण होता है?
(A) माध्यम की मोटाई
(B) विभिन्न माध्यमों की पारदर्शिता
(C) प्रकाश की चाल में परिवर्तन
(D) प्रकाश के परावर्तन के कारण
उत्तर: (C) प्रकाश की चाल में परिवर्तन
प्रश्न 3: हमारे शरीर में कौन सा अंग “रक्तचाप” को नियंत्रित करता है?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) फेफड़े
उत्तर: (C) वृक्क
प्रश्न 4: न्यूटन के गति के पहले नियम को क्या कहा जाता है?
(A) जड़त्व का नियम
(B) बल का नियम
(C) प्रतिक्रिया का नियम
(D) गुरुत्वाकर्षण का नियम
उत्तर: (A) जड़त्व का नियम
प्रश्न 5: ध्वनि तरंग किस प्रकार की होती है?
(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) स्थायी
(D) विस्थापन
उत्तर: (A) अनुदैर्ध्य
प्रश्न 6: “दाब का SI मात्रक” क्या है?
(A) पास्कल
(B) न्यूटन
(C) जूल
(D) वाट
उत्तर: (A) पास्कल
प्रश्न 7: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अध्यक्ष कौन था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोहनदास गांधी
(C) ए.O. ह्यूम
(D) डॉ. राश बिहारी बोस
उत्तर: (C) ए.O. ह्यूम
प्रश्न 8: 1857 के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?
(A) ब्रिटिश शासन की तानाशाही
(B) भारतीय संस्कृति का अपमान
(C) ब्रिटिश शासन द्वारा आर्थिक शोषण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 9: ‘दीन दयाल उपाध्याय’ को किस विचारधारा से जोड़ा जाता है?
(A) कांग्रेस विचारधारा
(B) समाजवादी विचारधारा
(C) भारतीय जनसंघ विचारधारा
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विचारधारा
उत्तर: (C) भारतीय जनसंघ विचारधारा
प्रश्न 10: भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर: (C) राजस्थान
Computer Science Quiz 2025
प्रश्न 11: ‘ऑस्ट्रेलिया’ को कौन सा नाम भी कहा जाता है?
(A) ‘ब्लैक कंटिनेंट’
(B) ‘दुनिया का छत’
(C) ‘लैंड डाउन अंडर’
(D) ‘भारत की धरती’
उत्तर: (C) ‘लैंड डाउन अंडर’
प्रश्न 12: ‘विंटर’ की अवधारणा का प्रमुख कारण क्या है?
(A) पृथ्वी की धुरी का झुकाव
(B) सूर्य की ऊर्जा का प्रभाव
(C) पृथ्वी के विभिन्न हिस्सों का तापमान
(D) उच्च वायुमंडलीय दबाव
उत्तर: (A) पृथ्वी की धुरी का झुकाव
प्रश्न 13: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 का संबंध किस राज्य से है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
उत्तर: (A) जम्मू और कश्मीर
प्रश्न 14: भारत में ‘धारा 356’ किससे संबंधित है?
(A) आंतरिक आपातकाल
(B) राष्ट्रपति शासन
(C) राज्यसभा चुनाव
(D) समान नागरिक संहिता
उत्तर: (B) राष्ट्रपति शासन
प्रश्न 15: भारतीय लोकसभा के कितने सदस्य होते हैं?
(A) 525
(B) 545
(C) 550
(D) 560
उत्तर: (B) 545
प्रश्न 16: भारत में “मुद्रास्फीति” (Inflation) के कारण मुख्य रूप से कौन सा है?
(A) मांग का अधिक होना
(B) उत्पादन में कमी
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) उपरोक्त दोनों
प्रश्न 17: “मूल्य वृद्धि” को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या उपाय अपनाता है?
(A) ब्याज दरों में कमी
(B) मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाना
(C) ब्याज दरों में वृद्धि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: (C) ब्याज दरों में वृद्धि
प्रश्न 18: भारतीय रिवर्स बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) उर्जित पटेल
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) अरविंद सुब्रह्मण्यम
उत्तर: (C) शक्तिकांत दास
प्रश्न 19: जीवित कोशिका में कौन सी संरचना ‘ऊर्जा का निर्माण’ करती है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) नाभिक
(C) कोशिका दीवार
(D) राइबोसोम
उत्तर: (A) माइटोकॉन्ड्रिया
प्रश्न 20: जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण क्या है?
(A) अधिक जलवायु तापमान
(B) अधिक ऊर्जा उपभोग
(C) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
(D) सूर्य की अधिकतम ऊर्जा
उत्तर: (C) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
प्रश्न 21: परमाणु का कौन सा हिस्सा सभी रासायनिक गुणों के लिए जिम्मेदार है?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूक्लियस
उत्तर: (C) इलेक्ट्रॉन
ये भी पढ़े = GK GS MCQ in Hindi 2025