दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 14 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.PM मोदी ने किस शहर में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—हुबली – धारवाड़
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली धारवाड़ में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया है
- हुबली और धारवाड़ के बीच तीन रेलवे स्टेशन हैं, वे उनकल, अमरगोल, नवलुर हैं
प्रश्न 2.टेक महिंद्रा ने किसे अपना एमडी और सीईओ नियुक्त किया है ?
उत्तर—मोहित जोशी
- भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने 11 मार्च को मोहित जोशी को MD & CEO नियुक्त करने की घोषणा की है
- वह सीपी गुरनानी के 19 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होने पर पदभार संभालेंगे
- टेक महिंद्रा के बारे मेंAbout Tech Mahindra
- टेक महिंद्रा की स्थापना 1986 में हुई थी
- यह दुनिया भर में दूरसंचार क्षेत्र के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवाएं और समाधान प्रदान करता है
प्रश्न 3.गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार BSF भर्ती में अप्रिवीरों को कितने प्रतिशत आरक्षण मिलेगा ?
उत्तर—10%
- भारत सरकार की घोषणा के अनुसार अग्निवीर के तौर पर सेवाएं देने वाले युवाओं को BSF भर्ती में 10% आरक्षण दिया जाएगा
- इसके अलावा BSF में भर्ती होने के लिए अग्निवीरों को शारीरिक परीक्षण से भी छूट दी जाएगी
- अग्नीपथ योजना :-घोषणा 16 जून 2022 को की गई
- कुल वार्षिक भर्तियों में से लगभग 25% को स्थायी कमीशन के तहत अगले 15 वर्षों तक सेवा जारी रखने की अनुमति दी जाएगी
प्रश्न 4.किस देश के नियामकों द्वारा सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया है ?
उत्तर—अमेरिका
- संयुक्त राज्य अमेरिका के नियामकों द्वारा बेपरवाह फंडरेजिंग के कारण सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया है
- 2008 में वाशिंगटन म्यूच्यूअल के बंद होने के बाद अमेरिका के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसे बंद किया गया है
- SVB के बंद होने से अमेरिकी बैंकों के शेयरों के बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है
- इसकी कुल संपत्ति 209 अरब डॉलर थी
प्रश्न 5.SCO के सदस्य देशों के सर्वोच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की 8वीं बैठक किस शहर में आयोजित की गई ?
उत्तर—नई दिल्ली
- उद्देश्य :- सदस्य देशों के बीच न्यायिक सहयोग को बढ़ावा देना है
- इसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के द्वारा की गई है
प्रश्न 6.इसरो ने 12 साल पुराने उपग्रह मेघा ट्रॉपिक्स को किस महासागर में गिराया है ?
उत्तर—प्रशान्त महासागर
- इसरो ने पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित 12 साल पुराने अपने उपग्रह मेघा ट्रॉपिक्स – 1 (MT-1) को हाल ही में नियंत्रित तरीके से सफलतापूर्वक प्रशांत महासागर में गिरा दिया है
प्रश्न 7.ट्रैप निशानेबाजी में भारत के पृथ्वीराज तोंडाइमन ने कौन सा मेडल जीता है ?
उत्तर—ब्रोंज
- भारत के पृथ्वीराज तोंडीमन ने दोहा, कतर में ISSF शॉटगन विश्व कप 2023 में कांस्य पदक जीता है
- जबकि ग्रेट ब्रिटेन के मैथ्यू जॉन ने रजत पदक जीता
प्रश्न 8.नौसेना दुर्घटना के चलते रक्षा बलों ने किस हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगाई है ?
उत्तर—ध्रुव
- भारतीय तटरक्षक बल के साथ सेना, नौसेना और वायु सेना ALH हेलिकॉप्टर को संचालित करते हैं
- ALH ध्रुव हेलिकॉप्टरों का उपयोग भारतीय रक्षा बलों द्वारा जवानों और सामग्री के परिवहन सहित कई भूमिकाओं में किया जाता है
प्रश्न 9.कियांग किस देश के प्रधानमंत्री बने है ?
उत्तर—चीन
- ली किआंग को चीनी संसद द्वारा चीन के नए प्रीमियर या प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है
- ली केकियांग की जगह ली है
- हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है
- अभी तक चीन के संविधान में किसी भी राष्ट्रपति को दो कार्यकाल करने की अनुमति थी लेकिन शी जिनपिंग ने यह नियम बदल दिया है
प्रश्न 10.ऑस्कर अवार्ड 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड किसे मिला है ?
उत्तर—Naatu Naatu
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश ने सोलो ट्रैकिंग पर प्रतिबन्ध लगाया ?
उत्तर—नेपाल
प्रश्न 12.हाल ही में विश्व व्यापार संगठन में विवादों को हल करने के वैकल्पिक तंत्र में कौन सा देश शामिल हुआ ?
उत्तर—जापान
प्रश्न 13.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को किस रचना के लिये 32वां व्यास सम्मान 2022 दिया जायेगा ?
उत्तर—पागलखाना
प्रश्न 14.हाल ही में किस IIT संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक नए जीवाणुरोधी अणु ‘IITR00693’ की खोज की ?
उत्तर—IIT रुड़की
प्रश्न 15.हाल ही में PM मोदी ने कितने किमी लंबी बेंगलुरु – मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया ?
उत्तर—118 Km