Current Affairs 2023 In Hindi 13 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 13 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1. किस देश ने अपनी राजधानी को जकार्ता से बोर्नियो स्थानांतरित किया है ?

उत्तर—इंडोनेशिया

  • देश की नई राजधानी नुसतारा कहलाएगी
  • नई राजधानी इंडोनेशिया के कालीमंतन प्रांत में स्थित है
  • इसलिए राजधानी को स्थानांतरित किया गया है

प्रश्न 2.हाल ही में जारी आंकणों के अनुसार भूस्खलन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—रूद्रप्रयाग और टिहरी

प्रश्न 3.दिव्य कला मेला का आयोजन कहां शुरू हुआ है ?

उत्तर—भोपाल

प्रश्न 4.जम्मू कश्मीर के किस स्थान पर सेना ने 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया है ?

उत्तर—डोडा

सेना के डेल्टा फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अजय कुमार ने सेक्टर 9 में डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सबसे ऊंचे झंडे को फहराया है

उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत सैनिकों की श्रद्धांजलि देना है

प्रश्न 5. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नए CEO और MD कौन बने हैं ?

उत्तर—रोहित जावा

  • रोहित जावा को प्रसिद्ध फास्ट- मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी (FMCG) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है

प्रश्न 6.हाल में नॉर्वेजियन पुरस्कार किसने जीता है ?

उत्तर—ट्रुथ हाउंड्स

यूक्रेन के अधिकार समूह ट्रुथ हाउंड्स ने नॉर्वेजियन पुरस्कार जीता है

परीक्षा संजीवनी (हाल में प्रदान किए गए पुरस्कार

सर डेविड चिप्परफील्ड को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार के 2023 पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया है

8 वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सिप्रा दास को प्राप्त हुआ है

प्रश्न 7.हाल ही में दुर्लभ पतंगे की प्रजाति ‘माइम्युसेमिया सीलोनिका को किस राज्य में देखा गया है ?

उत्तर—केरल

प्रश्न 8.भिखारी मुक्त शहर नामक पहल कहां शुरू हुई है ?

उत्तर—नागपुर

प्रश्न 9.हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहाँ वोट फेस्ट 2023 का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—बेंगलुरु

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बेंगलुरु में ‘वोट फेस्ट 2023’ का उद्घाटन किया है

फेस्ट का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया पर जागरूकता पैदा करना है

प्रश्न 10.भारत का डिजिटल भुगतान बाजार किस वर्ष तक बढ़कर 10 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा ?

उत्तर—2026

इस रिपोर्ट को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे के सहयोग से तैयार किया है

फोनपे बारे में >

फोनपे एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, में है और बैंगलोर भारत में स्थित है

इसकी स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम, राहुल चारीऔर बुर्जिन इंजीनियर ने की थी

ये एक एप है जो अगस्त 2016 से यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसे के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करता है, इस से पेमेंट करने में आशान होता है

वर्तमान में सीईओ : समीर निगम है

प्रश्न 11.हाल ही में पार्किंग के लिए डिजिटल करेंसी स्वीकार करने वाली भारती की पहली मेट्रो कौनसी बनी है ?

उत्तर—कोच्ची मेट्रो

प्रश्न 12.बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किसने किया किया है ?

उत्तर—Narendra Modi

पीएम मोदी ने 12 मार्च 2023 को बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है

इसके अलावा पीएम मोदी ने मैसूरु-कुशलनगर चार लेन राजमार्ग का भी शिलान्यास किया है

प्रश्न .13.हाल ही में किसानों के वित्तपोषण के लिए किस बैंक ने केंद्रीय भंडारण निगम के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?

उत्तर—PNB

प्रश्न 14.हाल ही में केंद्र सरकार ने BSF भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है ?

उत्तर—10%

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र में TROPEX 2023 अभ्यास आयोजित किया गया है ?

उत्तर—भारत


Leave a Comment