लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 Current Affairs In Hindi : 10 march
प्रश्न 1.हाल ही में ‘भुमच उत्सव’ कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर—सिक्किम
- सिक्किम के मुख्यमंत्री ने ‘मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की है
- सिक्किम सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना की पहल की है
- सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री बी बी गुरुंग का निधन हुआ है
- 16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है
प्रश्न 2.हाल ही में No Smoking Day कब मनाया गया है ?
उत्तर—08 मार्च
प्रश्न 3.हाल ही में पांच दिवसीय ‘यशांग उत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—मणिपर
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य में अनुकल पोंगल धूमधाम से मनाया गया है ?
उत्तर—केरल
- केरल में मंदिर में अनुष्ठान कर्तव्यों को पूरा करने के लिए रोबोटिक हाथी पेश किया गया है
- मैनहोल साफ़ करने के लिए ‘रोबोटिक स्कैवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य केरल बना है
- क्षेत्रीय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट केरल हाईकोर्ट बना है
प्रश्न 5.हाल ही में जम्मू कश्मीर में कहाँ सबसे ऊंचा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है ?
उत्तर—डोडा
- एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस श्री नगर में शुरू हुयी है
- पर्यटन मंत्रालय ने जम्मू में पहली स्नो मैराथन का आयोजन किया है
- बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड जम्मू कश्मीर को मिला है
- भारत में जम्मू कश्मीर में पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं
- भारत पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट गुलमर्ग में खुला है
प्रश्न 6.हाल ही में 5वां ‘ASEAN भारत व्यापार सम्मेलन’ 2023 कहाँ हुआ है ?
उत्तर—क्वालालंपुर
प्रश्न 7.हाल ही में किसे प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2023 के विजेता के रूप में चुना गया है ?
उत्तर—सर डेविड चिप्परफील्ड
- 2023 का मार्कोनी पुरस्कार हरि बालकृष्णन ने जीता है
- एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 का खिताब सज्जन जिंदल ने जीता है
- UNESCO शांति पुरस्कार से एंजेला मर्केल को सम्मानित किया गया है
- राखी कपूर ने ‘नाउ यू ब्रीथ’ के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 जीता है
प्रश्न 8.हाल ही में अफगानिस्तान पर मध्य एशिया ‘JW समूह की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 9.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार रोजाना UPI लेनदेन कितने प्रतिशत बढ़कर 36 करोड़ हुआ है ?
उत्तर—50%
प्रश्न 10.हाल ही में इंडियन फार्मा फेयर के 8वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फैमिली आईडी पोर्टल’ लांच किया है
- 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया है
- उत्तर प्रदेश सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘VES वैश्विक संयुक्त वीजा आवेदन केंद्र’ का उद्घाटन किया है
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश में 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं को सेना में आने की अनुमति दी गयी है ?
उत्तर—कोलंबिया
प्रश्न 12.हाल ही में ‘शेख मोहम्मद’ को कहाँ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—क़तर
- शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबाह’ को कुवैत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है
- बान थुओंग’ वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने हैं
- बोला टिनुबु’ नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं
- निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स साइप्रस के नए राष्ट्रपति बने हैं
- डोरिन रिसियन को माल्डोवा का नया प्रधानमंत्री चुना गया है
- मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं
- बैंक गणराज्य के नए राष्ट्रपति पेट्र पावेल बने हैं
प्रश्न 13.हाल ही में ग्रामीण ऋण उत्पाद पेश करने के लिए किस बैंक ने ITC के साथ साझेदारी की है ?
उत्तर—एक्सिस बैंक
प्रश्न 14.हाल ही में किसे न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय अमेरिकी न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—अरुण सुब्रमन्यम
प्रश्न 15.हाल ही में ISRO को भारत और किस देश द्वारा संयुक्त रूप से विकसित NISAR उपग्रह मिला है ?
उत्तर—अमेरिका
- अमेरिका ने ईरान पर तेल और पेट्रो कैमिकल से संबंधित नए प्रतिबंध लगाए हैं
- 2023 अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक’ में USA शीर्ष पर रहा है
- जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर सिएटल बना है
- अमेरिका के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है