जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 05 November 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 05 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में इजराइल के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
उत्तर—बेंजामिन नितन्याह
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं।
- उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं
- अब्दुल लतीफ राशिद ईराक के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं
- ‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।
- चाड के प्रधानमंत्री अलबर्ट पाहिमी पाडके ने इस्तीफा दिया है
- जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी
प्रश्न 2.हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है ?
उत्तर—श्रीनगर
प्रश्न 3.किसने ‘गंगा उत्सव’ के छठे संस्करण का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—जी किशन रेड्डी
प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन हुआ है ?
उत्तर—ओडिशा
- ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है।
- आपदाओं से निपटने के लिए ओडिशा ‘आपदा प्रबंधन योद्धा’ तैयार करेगा
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पहला कृषि क्रेडिट पोर्टल ‘सफल’ लांच किया है
- ओडिशा सरकार ने ‘संविदा भर्ती’ को समाप्त किया है।
- अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर में भारत के पहले ‘एल्युमिनियम फ्रेट रेक’ का उद्घाटन किया है
प्रश्न 5.हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने हर साल कब ‘राजा राज चोल की जयंती मनाने की घोषणा की है ?
उत्तर—3 नवंबर
- तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
- तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
- Pegatron । ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है।
- तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है
प्रश्न 6.हाल ही में इंडोनेशिया ने किस देश को ‘G20 धर्म मंच’ की अध्यक्षता सौंपी है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 7.हाल ही में BPCL के नए MD & चेयरमैन कौन बने हैं ?
उत्तर—VR कृष्णा गुप्ता
- FICCI के नए अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा चुने गये हैं
- भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में अजय सिंह को नियुक्त किया गया है
- ‘इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ के नए अध्यक्ष एके गोयल चुने गये हैं
- संयुक्त राष्ट्र की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में शेफालीजुनेजा को नामित किया गया है
प्रश्न 8.अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है ?
उत्तर—गुजरात
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
- जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
- प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया• 12वां ‘डिफेंस एक्सपो’ गांधीनगर में शुरू हुआ है
- गुजरात का मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित हुआ है
- गुजरात के मुख्यमंत्री ने IFFCO नैनो यूरिया छिडकाव योजना की शुरुआत की है
प्रश्न 9.हाल ही में किसने पहली ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन बैठक’ की अध्यक्षता की है ?
उत्तर—नरेंद्र सिंह
प्रश्न 10.हाल ही में असम और किस राज्य के राज्यपाल ने NIIE व्यापार मेले का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—नागालैंड
इसे भी जरूर पढे :-