जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 06 November 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 06 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है
- तीसरा विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ विजयवाड़ा में शुरू हुआ है।
- भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश में अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है
- औद्योगिक निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर रहा है
प्रश्न 2.हाल ही में किस प्रसिद्ध फुटबॉलर ने खेल से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—जेरार्ड पिक
प्रश्न 3.हाल ही में मिस्र में ‘COP27’ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे ?
उत्तर—भूपेंद्र यादव
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई-उपहार पोर्टल और सीएम डैश बोर्ड लांच किया है ?
उत्तर—हरियाणा
- हरियाणा सरकार ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य किया है।
- सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय में हरियाणा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है
- Public Affairs Index 2022 में हरियाणा शीर्ष पर रहा है
- दुनियां का सबसे बड़ा सफारी पार्क हरियाणा विकसित करेगा
- प्रधानमंत्री मोदी ने फरीदाबाद में अमता अस्पताल का उद्घाटन किया है
प्रश्न 5.हाल ही में ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—05 नवंबर
प्रश्न 6.हाल ही में किसे 05 साल के लिए RIL के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियक्त किया गया है ?
उत्तर—के. वी. कामथ
- BPCL के नए MD & चेयरमैन VR कृष्ण गुप्ता बने हैं।
- EESL के नए CEO विशाल कपूर बने हैं
- FICCI के नए अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा चुने गये हैं
- भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में अजय सिंह को नियुक्त किया गया है
- ‘इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ के नए अध्यक्ष एके गोयल चुने गये है
प्रश्न 7.हाल ही में ‘भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम’ ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक
प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर—उत्तराखंड
- उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
- रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
- स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल उत्तराखंड ने शुरू की है
- ‘ऋषभ पंत’ को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है
- उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गावं विकसित करने का का निर्णय लिया है
- भारत का पहला ‘हिमालयन मसाला उद्यान’ रानीखेत में स्थापित किया गया है
प्रश्न 9.हाल ही में किसने पंचायती राज की ‘ग्रामीण विकास एजेंडापुस्तिका’ का विमोचन किया है ?
उत्तर—गिरिराज सिंह
प्रश्न 10.हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने 24वें विश्व संचार पुरस्कारों में ‘क्लाउड नेटिव अवार्ड’ जीता है ?
उत्तर—Jio
प्रश्न 11.हाल ही में किसे फ्रांसीसी सरकार द्वारा शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—अरुणा साईराम
प्रश्न 12.हाल ही में विश्व की सबसे सस्ती विनिर्माण लागत वाले देशों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 13.हाल ही में प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byjus ने किसे ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोवल अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर—लियोनल मेसी
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग अनिवार्य किया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- बेंगलुरु की ‘नम्मा मेट्रो रेल’ ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है।
- 01 नवंबर को कर्नाटक का स्थापना दिवस ‘राज्योत्सव दिवस’ के रूप में मनाया गया है।
- पुनीत राजकुमार को ‘कर्नाटक रत्न पुरस्कार’ दिया जाएगा
- कर्नाटक सरकार ने विधानसभा में कन्नड़ भाषा व्यापक विकास विधेयक 2022 पेश किया है
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है ?
उत्तर—केरल
- केरल ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा
- 01 नवंबर को केरल का स्थापना दिवस ‘केरल पिरवी दिवस’ के रूप में मनाया गया है।
- केरल के मुख्यमंत्री ने बच्चों खिलाफ साइबर अपराधों को रोकने केलिए मोबाइल एप लांच किया है
- केरल सरकार ने ‘महिलाओं के अनुकूल पर्यटन परियोजना’ शुरू की है