जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk Today Current Affairs ( 07 November 2022 )

जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 07 November 2022 )

26 August 2022 Current Affairs

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 07 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?

उत्तर—रूस

  • रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
  • रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है
  • व्लादिमीर पुतिन की जीवनी ‘पुतिन हिज लाइफ एंड टाइम्स’ फिलिप शॉट द्वारा लिखी गयी हैं
  • रूस ने 2024 के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र छोड़ने का फैसला किया है
  • 2022 में भारत का सबसे बड़ा डाय अमोनियम फास्फेट खाद आपूर्तिकर्ता रूस बना हैं

प्रश्न 2.हाल ही में निवा बूपा ने बैंकएश्योरेंस के लिए किस बैंक के साथ भागीदारी की है ?

उत्तर—IDFC फर्स्ट बैंक

प्रश्न 3.हाल ही में पिछले तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले 167 नेता’ कौन बने हैं ?

उत्तर—ओलाफ शोल्ज

प्रश्न 4.हाल ही में FY-2023 में रूस किस देश के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 5.हाल ही में किस देश ने ‘Beidou’ उपग्रह नेविगेशन प्रणाली को लांच किया है ?

उत्तर—चीन

  • चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
  • चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है
  • विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है
  • चीन ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू 1’ लांच की है
  • चीन ने दो नए प्रायोगिक उपग्रह शियान-14 और शियान-15 लांच किये हैं

August Current Affairs’ 2022

प्रश्न 6.हाल ही में किस देश ने अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के अमेरि लिए अमेरिका को साझेदार बनाया है ?

उत्तर—पोलैंड

प्रश्न 7.हाल ही में किसे वर्ष 2022-23 के लिए श्रीलंका भारत सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है ?

उत्तर—किशोर रेड्डी

  • BPCL के नए MD & चेयरमैन VR कृष्ण गुप्ता बने हैं
  • EESL के नए CEO विशाल कपूर बने हैं
  • FICCI के नए अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा चुने गये हैं
  • भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में अजय सिंह को नियुक्त किया गया है
  • इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ के नए अध्यक्ष एके गोयल चुने गये हैं।

प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ स्थित एबॉक क्लस्टर SPMRM के तहत पूरा होने वाला क्लस्टर बना है ?

उत्तर—आइजोल

प्रश्न 9.हाल ही में IAF और RSAF के बीच वार्षिक ‘संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण’ कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

  • पश्चिम बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है।
  • बांग्लादेश फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन कोलकाता में हुआ है
  • भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन कोलकाता में किया जाएगा
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो की मेजबानी कोलकाता करेगा
  • एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कोलकाता में शुरू हुआ है
  • पश्चिम बंगाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में मुख्यमंत्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया है

प्रश्न 10.हाल ही में देश के पहले मतदाता’ का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?

उत्तर—श्याम सरन नेगी

प्रश्न 11.हाल ही में UIDAI ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कौनसा चैटबॉट लांच किया है ?

उत्तर—आधार मित्र

प्रश्न 12.हाल ही में MEIL ने किस देश में ग्रीनफील्ड तेल रिफाइनरी परियोजना का ठेका हांसिल किया है ?

उत्तर—मंगोलिया

प्रश्न 13.हाल ही में IPPB ने कहाँ भारत का पहला फ्लोटिंग वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

प्रश्न 14.हाल ही में किसने डिजिटल चालू खाता लांच किया है ?

उत्तर—Chqbook

प्रश्न 15.हाल ही में किसने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राधाकृष्ण समिति की स्थापना की है ?

उत्तर—शिक्षा मंत्रालय

gk today current affairs in hindi ( 31 october 2022 )

जी के टुडे करंट अफेयर्स 06 November 2022


Leave a Comment