27 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में ‘S&P ग्लोबल रेटिंग्स’ ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर—7.3%


2.हाल ही में बंडारू विल्सनबाबु किस देश में भारत के राजदूत बने हैं ?

उत्तर—मेडागास्कर


3.हाल ही में किसने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन दर्शन और सम्बद्धता’ नामक पुस्तक का विमोचन किया ?

उत्तर—जगदीप धनखड़


4.हाल ही में किसने पहला ‘क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार जीता है ?

उत्तर—सुएला ब्रेवरमैन



5.हाल ही में SCO सदस्य देशों के अभियोजक जनरल की 200वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

उत्तर—अस्ताना


6.हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने प्राथमिक स्कूली बच्चों के लिए ट्यूटर योजना को मंजूरी दी है ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश


7.हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कहाँ इंटीग्रेटेड क्रायोजेनिक इंजन मैनुफेक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगी ?

उत्तर—बेंगलुरु


8.हाल ही में ‘चंडीगढ़ हवाई अड्डे’ का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?

उत्तर—भगत सिंह


9.हाल ही में लुईस फ्लेचर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—अभिनेत्री


10.हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छ टॉयकैथॉन का शुभारंभ किया है ?

उत्तर—आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय


Leave a Comment