Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 14 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 14 february

प्रश्न 1.हाल ही में निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?

उत्तर—साइप्रस

  • मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं
  • चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति पेटू पावेल बने हैं
  • लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
  • दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
  • कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया हैं

प्रश्न 2.हाल ही में किसे ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है ?

उत्तर—शुभमन गिल

प्रश्न 3.हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—फ़िनलैंड

प्रश्न 4.हाल ही में दूसरी भारतीय चावल कांग्रेस का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—कटक

प्रश्न 5.हाल ही में किसे ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—अप्पासाहेब धर्माधिकारी

  • FAME योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
  • काला घोडा कला महोत्सव’ मुंबई में शुरू हुआ है
  • महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसर स्थापित करेगी
  • 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया जाएगा

प्रश्न 6.हाल ही में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में पुरुष रिकर्व का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर—तरुणदीप राय

प्रश्न 7.हाल ही में किसने पहली फ़ॉर्मूला ई रेस जीती है ?

उत्तर—जीन एरिक वर्गेन

प्रश्न 8.हाल ही में ‘चक्रवात गेब्रियल’ ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?

उत्तर—न्यूजीलैंड

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने अदृश्य गैलेक्सी की खोज की है ?

उत्तर—इटली

प्रश्न 10.हाल ही में किसे UNESCO शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—एंजेला मर्केल

  • राखी कपूर ने ‘नाउ यू ब्रीथ’ के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 जीता है
  • म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड 2023 जीता है
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर नामांकन पाने वाली पहली एशियाई एम. योह बनीं हैं
  • अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
  • 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
  • राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
  • अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है

प्रश्न 11.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो का शुभारंभ कहाँ किया है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 12.हाल ही में ‘विश्व रेडियो दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—1३ फरवरी

प्रश्न 13.हाल ही में किस देश के खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर—इंग्लैंड

प्रश्न 14.हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने भूकंप प्रभावित तुर्किये के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता की घोषणा की है ?

उत्तर—1.78

प्रश्न 15.हाल ही में HAL ने किस देश को पहला उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर मार्क III दिया है ?

उत्तर—मॉरीशस


Leave a Comment