हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 13 february
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य में नक़ल विरोधी क़ानून लागू हुआ है ?
उत्तर—उत्तराखंड
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने की घोषणा की है
- ‘ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री उत्तराखंड में बनाई जायेगी
- 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है
प्रश्न 2.हाल ही में जी-20 फूड फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 3.हाल ही में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—फिजी
प्रश्न 4.हाल ही में ISRO ने किस केंद्र से सबसे छोटा SSLV-D2 लांच किया है ?
उत्तर—सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
प्रश्न 5.हाल ही में इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—राजेश बिंदल
टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है
- विक्टोरिया गौरी ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
- केनरा बैंक का MD&CEO के. सत्यनारायण राजू को नियुक्त किया गया है
- हार्वर्ड लॉ रिव्यू की अध्यक्ष अप्सरा अय्यर चुनी गयीं हैं
- नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है
प्रश्न 6.हाल ही में किस देश में मूक मेंढक की नई प्रजाति खोजी गयी है ?
उत्तर—तंजानिया
प्रश्न 7.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—12 फरवरी
प्रश्न 8.हाल ही में किसके द्वारा उन्नत ड्रोन हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—नितिन गडकरी
प्रश्न 9.हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय कलाकार बीके एस वर्मा का निधन हुआ है ?
उत्तर—ललित कला अकादमी
प्रश्न 10.हाल ही में सीपी राधाकृष्णन को किस राज्य का नया राज्यपाल बनाया गया है ?
उत्तर—झारखंड
- प्रवासियों का पहला सर्वेक्षण झारखंड में शुरू किया गया है
- 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया
- बाल विवाह के मामले में सबसे ख़राब स्थिति झारखंड की है
- खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य झारखंड (बिहार और ओडिशा के बाद बना है
- झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है
- जून माह की रर्बन मिशन डेल्टा रैंकिंग में झारखंड शीर्ष पर रहा है
- तंबाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को WHO पुरस्कार मिला है
प्रश्न 11.हाल ही में किसने राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अमृतपेक्स 2023’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—अश्विनी वैष्णव
प्रश्न 12.हाल ही में भारत ऑस्ट्रेलिया जापान किस देश ने मिलकर साइबर रक्षा के लिए अभियान शुरू किया है ?
उत्तर—अमेरिका
अमेरिका ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दूतावास खोला है
अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निशुल्क कराने की योजना प्रस्तुत की है ?
उत्तर—राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
- ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
प्रश्न 14.हाल ही में दिसंबर 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में कितने प्रतिशत की वृद्धि हयी है ?
उत्तर—4.3%
प्रश्न 15.हाल ही में ADB ने किस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
- न्यायमूर्ति सबीना को हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त गया है
- हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया है
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है
- हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है