Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 12 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 12 february

प्रश्न 1.ही में किस राज्य सरकार ने ‘फैमिली आईडी पोर्टल’ लांच किया है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

  • 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया है
  • उत्तर प्रदेश सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘VES वैश्विक संयुक्त वीजा आवेदन केंद्र’ का उद्घाटन किया है

प्रश्न 2.हाल ही में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन बने हैं ?

उत्तर—आर आश्विन

प्रश्न 3.हाल ही में राजा राम मोहन राय 2023 पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

उत्तर—ए बी के प्रसाद

प्रश्न 4.हाल ही में Meta ने G20 अभियान के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—Meity

प्रश्न 5.हाल ही में विश्व यूनानी दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—11 फरवरी

प्रश्न 6.हाल ही में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 कहाँ शुरू होगा ?

उत्तर—दुबई

प्रश्न 7.हाल ही में बर्ट बछराज का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—संगीतकार

प्रश्न 8.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 9.हाल ही में किसने ‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ लांच किया है ?

उत्तर—अश्विनी वैष्णव

प्रश्न 10.हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता ने इस्तीफा दिया है ?

उत्तर—माल्डोवा

प्रश्न 11.हाल ही में किसने 500 नए विमान खरीदने के लिए Airbus और Boeing के साथ डील की है ?

उत्तर—एयर इंडिया

प्रश्न 12.हाल ही में किस देश की विश्वकप स्कीइंग पदक विजेता एलेना फानचिनी का निधन हुआ है ?

उत्तर—इटली

प्रश्न 13.हाल ही में किसने ‘फॉर्मूला ई- चैंपियनशिप’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ?

उत्तर—अनुराग ठाकुर

प्रश्न 14.हाल ही में किस कंपनी के पूर्व मुख्य डिज़ाइनर द्वारा किंग चार्ल्स तृतीय के आधिकारिक राजचिन्ह का खुलासा हुआ है ?

उत्तर—एप्पल

प्रश्न 15.हाल ही में किसने सफदरजंग अस्पताल में इंटीग्रेटिव मैडिसन विभाग का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—सर्बानंद सोनोवाल


Leave a Comment