Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 15 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 15 february

प्रश्न 1.हाल ही में डोरिन रिसियन को किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है ?

उत्तर—माल्डोवा

  • निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स साइप्रस के नए राष्ट्रपति बने हैं
  • मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं
  • चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति पेटू पावेल बने हैं
  • लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
  • दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं

प्रश्न 2.हाल ही में कौनसा शहर शहरी नदी संरक्षण पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—पुणे

प्रश्न 3.हाल ही में भारत की पहली AC डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस कहाँ शुरू हुयी है ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 4.हाल ही में किसने ‘WPL’ में 2.5 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली हांसिल की है ?

उत्तर—स्मृति मंधाना

प्रश्न 5.हाल ही में ‘ICAI’ ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

उत्तर—अनिकेत सुनील तलाटी

  • इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को नियुक्त किया गया है
  • टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है
  • विक्टोरिया गौरी ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।
  • केनरा बैंक का MD&CEO के. सत्यनारायण राजू को नियुक्त किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में ललिता लाजमी का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—चित्रकार

प्रश्न 7.हाल ही में मोहम्मद शाहबुद्दीन किस देश के 22वें राष्ट्रपति बनेंगे ?

उत्तर—बांग्लादेश

  • बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा हैं
  • बांग्लादेश के क्रिकेटर रूबल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
  • वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं
  • वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनीं हैं

प्रश्न 8.हाल ही में G20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए किसने G20 थी QR कोड लांच किया है ?

उत्तर—Paytm

प्रश्न 9.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे ?

उत्तर—दिल्ली

प्रश्न 10.हाल ही में हंडई मोटर इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?

उत्तर—रेणुका सिंह ठाकुर और यस्तिका

  • Myntra’ ने रणवीर कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
  • प्यमा इंडिया ने हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
  • राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने निकहत जरीन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
  • Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया है
  • नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
  • स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
  • प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने लियोनल मैसी को ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है
  • FIFA 2022′ में रणवीर सिंह को भारत का अम्बेसडर बनाया गया है

प्रश्न 11.हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो का 23वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—कोलकाता

प्रश्न 12.हाल ही में सऊदी अरब से 2023 में अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाली पहली महिला कौन है ?

उत्तर—रायाना बरनावी

  • पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर फुटबॉल क्लब से जुड़े हैं
  • ‘द लाइन’ नामक दुनियां का पहला वर्टिकल शहर सऊदी अरब में स्थापित किया जाएगा

प्रश्न 13.हाल ही में किस बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान के लिए ऑफलाइन पे’ पायलट प्रोग्राम लांच किया है ?

उत्तर—HDFC बैंक

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने IIT इंदौर के छात्रों को ग्लोबल बेस्ट M-GOV पुरस्कार प्रदान किया है ?

उत्तर—मिस्र

प्रश्न 15.हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से अप्पासाहेब धर्माधिकारी को सम्मानित किया गया है
  • FAME योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
  • काला घोडा कला महोत्सव’ मुंबई में शुरू हुआ है
  • महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसर स्थापित करेगी
  • 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया जाएगा

Leave a Comment