हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 06 february
प्रश्न 1.हाल ही में FAME योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसर स्थापित करेगी
- 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया जाएगा
- महाराष्ट्र सरकार ने ‘एन चंद्रशेखरन’ को आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
- कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
प्रश्न 2.हाल ही में 36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला कहाँ शुरू हुआहै ?
उत्तर—फरीदाबाद
प्रश्न 3.हाल ही में किसने ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023’ का मेन्स सिंगल्स का ख़िताब जीता है ?
उत्तर—नोवाक जोकोविच
प्रश्न 4.हाल ही में कौनसा शहर वैश्विक ऊर्जा बैठक की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—बैंगलुरु
प्रश्न 5.हाल ही में टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक किस राज्य में आयोजित की जायेगी ?
उत्तर—गुजरात
- पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
- जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
प्रश्न 6.हाल ही में ‘G20 रोजगार कार्य समूह’ की बैठक किस शहर में आयोजित की गयी है ?
उत्तर—जोधपुर
प्रश्न 7.हाल ही में ‘याया त्सो’ को किस राज्य का पहला जैव विविधता स्थल बनाया जाएगा ?
उत्तर—लद्दाख
- लद्दाख की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है
- लद्दाख में में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है
- अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है
- 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है
- सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले ‘सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह लद्दाख) में हुआ है
प्रश्न 8.हाल ही में विद्यासागर रेड्डी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—फिल्म निर्देशक
प्रश्न 9.हाल ही में ‘द पल्स कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘इस्लाम नगर गाँव’ का नाम बदलकर जगदीशपुर किया है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का पांचवां संस्करण मध्य प्रदेश में शुरू हुआ है
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की है
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है
प्रश्न 11.हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय की 73वीं वर्षगांठ पर किस देश के मुख्यन्यायधीश संबोधित करेंगे ?
उत्तर—सिंगापुर
प्रश्न 12.हाल ही में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वस्थगर्भ एप AIIMS और किस IIT द्वारा विकसित किया गया है ?
उत्तर—IIT रूडकी
- IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
- NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
- शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
- भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है
प्रश्न 13.हाल ही में किसने विजिट इंडिया ईयर 2023 पहल शुरू की है ?
उत्तर—जी किशन रेड्डी
प्रश्न 14.हाल ही में ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ को राष्ट्रीय गीत घोषित किया गया है इसकी कुल अवधि कितनी है ?
उत्तर—1.41 मिनट
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के बाल अधिकार निकाय ने Whatsapp चैट Whatsapp बाल मित्र लांच की है ?
उत्तर—दिल्ली
- साडी महोत्सव ‘विरासत’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है
- सरस फ़ूड फेस्टिवल 2022 का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ है
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘पोषण उत्सव’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया
- दिल्ली के उपराज्यपाल ने कम्यूनिटी पुलिसिंग पहल ‘वी केयर’ शुरू की है
- एशियन वस्त्र सम्मेलन का 9वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ है