Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 05 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 05 february

प्रश्न 1.हाल ही में किसने ‘खेलो इंडिया पूध गेम्स’ में वाटर स्पोर्ट्स में चार स्वर्ण पदक जीते हैं ?

उत्तर—मध्य प्रदेश

  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का पांचवां संस्करण मध्य प्रदेश में शुरू हुआ है
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की है
  • मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है
  • भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर में किया गया है

प्रश्न 2.हाल ही में 10000 नए MSMEs पंजीकृत करने वाला पहला जिला कौनसा बना है ?

उत्तर—एर्नाकुलम

प्रश्न 3.हाल ही में किसने ‘पे एज यू ड्राइव’ पॉलिसी लांच की है ?

उत्तर—न्यू इंडिया एश्योरेंस

प्रश्न 4.हाल ही में 2027 के फुटबॉल एशिया कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?

उत्तर—सऊदी अरब

प्रश्न 5.हाल ही में अडानी इंटरप्राइजेज शेयरों को किस देश के सूचकांक से हटाया गया है ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है
  • अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है

प्रश्न 6.हाल ही में किस कंपनी ने Al स्टार्टअप एंथ्रोपिक में 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है ?

उत्तर—गूगल

प्रश्न 7.हाल ही में ‘रक्षक: एक शाम गुजरात पुलिस के नाम’ कार्यक्रम की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—अहमदाबाद

  • पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
  • अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है

प्रश्न 8.हाल ही में किसने ‘इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2023’ जीती है ?

उत्तर—साई संजय

प्रश्न 9.हाल ही में कासीनाधुनी विश्वनाथ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—फिल्म निर्माता

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की है ?

उत्तर—सिक्किम

  • सिक्किम सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना की पहल की है
  • सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री बी बी गुरुंग का निधन हुआ है
  • 16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है

प्रश्न 11.हाल ही में किसे खुफिया मामलों को देखने वाली US हाउस कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—अमी बेरा

प्रश्न 12.हाल ही में किस देश ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
  • वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
  • ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा
  • ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है

प्रश्न 13.हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2023 कब मनाया गया है ?

उत्तर—04 फरवरी

प्रश्न 14.हाल ही में ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री किस राज्य में बनाई जायेगी ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है
  • उत्तराखंड सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को ख़त्म करने के फैसला किया है
  • उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
  • उत्तराखंड ने 09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
  • उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है

प्रश्न 15.हाल ही में किसने जसीडीह में ‘इफको नैनो यूरिया तरल उर्वरक संयंत्र’ की आधारशिला रखी है ?

उत्तर—अमित शाह

  • 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया है
  • बाल विवाह के मामले में सबसे ख़राब स्थिति झारखंड की है
  • खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य झारखंड (बिहार और ओडिशा के बाद) बना है
  • झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है
  • जून माह की रर्बन मिशन डेल्टा रैंकिंग में झारखंड शीर्ष पर रहा है
  • तंबाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को WHO पुरस्कार मिला है

Leave a Comment