हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 07 february
प्रश्न 1.हाल ही में किसने ‘मातृभूमि बुक ऑफ़ द ईयर पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—डॉ पैगी मोहन
- अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 2.हाल ही में किस म्यूजिक कंपोजर ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड 2023 जीता है ?
उत्तर—रिकी केज
प्रश्न 3.हाल ही में ‘महिन्द्रा फाइनेंस’ ने किसे MD&CEO नियुक्त किया है ?
उत्तर—राउल रेबेलो
प्रश्न 4.हाल ही में किसने यात्रियों के लिए WhatsApp फ़ूड डिलीवरी सुविधा शुरू की है ?
उत्तर—इंडियन रेलवे
प्रश्न 5.हाल ही में कौन ISRO के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा ?
उत्तर—IIT मद्रास
- IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
- NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
- शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
- भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है
प्रश्न 6.हाल ही में कौनसा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बना है ?
उत्तर—ब्राजील
प्रश्न 7.हाल ही में दुनियां के सबसे लोकप्रिय नेता कौन बने हैं ?
उत्तर—नरेंद्र मोदी
प्रश्न 8.हाल ही में वाणी जयराम का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—गायिका
प्रश्न 9.हाल ही में ‘काला घोडा कला महोत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन कर्नाटक में किया गया है
- केंद्र ने कर्नाटक में कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
- अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
- कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
प्रश्न 11.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘इंडिया इनर्जी वीक 2023’ का शुभारम्भ किस शहर में किया है ?
उत्तर—बेंगलुरु
प्रश्न 12.हाल ही में किसे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—शमिका रवि
- असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
- गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर के पहले CEO माधवेंद्र सिंह नियुक्त हुए हैं
- भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख अमनप्रीत सिंह नियुक्त हुए हैं
- ‘मध्य रेलवे के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नरेश लालवानी ने कार्यभार संभाला है
- टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
- ‘BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
प्रश्न 13.हाल ही में श्री लंका ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस कब मनाया है ?
उत्तर—04 फरवरी
प्रश्न 14.हाल ही में केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की 15वीं स्थायी समिति की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ?
उत्तर—देहरादून
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘VFS वैश्विक संयुक्त वीजा आवेदन केंद्र’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- वंचित लड़कियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘समग्र शिक्षा अभियान’ शुरू किया है
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा