हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 21 December
प्रश्न 1.हाल ही में ख़बरों में रही ‘सेला दर्रा सुरंग’ किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन ईटानगर में किया है
- अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
- अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले का आयोजन किया गया है
- पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया है
प्रश्न 2.हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहाँ देश की सबसे लंबी ‘एस्केप टनल’खोली है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
प्रश्न 3.हाल ही में भारत ने किस देश में 11 वें विदेश कार्यालय परामर्श का आयोजन किया है ?
उत्तर—नीदरलैंड
प्रश्न 4.हाल ही में जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—पुडुचेरी
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी सभी योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है ?
उत्तर—तमिलनडु
- तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
- तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है
- तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
- तमिलनाड़ सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
प्रश्न 6.हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल P15बी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल का नाम क्या है ?
उत्तर—INS मोरमुगाओ
प्रश्न 7.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—20 दिसंबर
प्रश्न 8.हाल ही में राज्य में ऑनलाइन जुएं को रोकने के लिए किस राज्य सरकार ने टास्क फोर्स बनाई है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘पेसा क़ानून’ लागू किया है
- भोपाल रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है
- दुनियां की पहली ‘वैदिक घडी’ उज्जैन में लगाई जायेगी
- पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे
- मध्य प्रदेश हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य बना है
- ‘6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022 का आयोजन मध्य प्रदेश में किया गया है
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश का सबसे स्वच्छ राज्य मध्य प्रदेश को घोषित किया है
प्रश्न 9.हाल ही में हारवर्ड यूनिवर्सिटी की पहली अश्वेत अध्यक्ष कौन नियुक्त हुती हैं ?
उत्तर—क्लाउडिन गे
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देने की घोषणा की है ?
उत्तर—राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
- ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—फ्रांस
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अर्बन जी20 लोगो, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का अनावरण किया है ?
उत्तर—गुजरात
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है।श
- जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
- प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है
प्रश्न 13.हाल ही में इंडियन नेवी में शामिल हयी पांचवीं स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का नाम क्या है ?
उत्तर—INS वागीर
प्रश्न 14.हाल ही में किस कंपनी ने केरल के खाद्य ब्रांड निरापारा को खरीदने के लिए समझौता किया है ?
उत्तर—Wipro
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक फुटबॉल स्टेडियम का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—मेघालय
- मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया है
- ‘वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है
- मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है
- मेघालय में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है
- ‘मेघा कयाक महोत्सव 2022’ मेघालय में शुरू हुआ है