हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 22 December
प्रश्न 1.हाल ही में किसके द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है ?
उत्तर—पीवी अय्यर
- द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है
- मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है
- नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है
- ‘विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है
प्रश्न 2.हाल ही में प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—मेघालय
प्रश्न 3.हाल ही में किसने दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग’ का ख़िताब जीता है ?
उत्तर—जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश की अंतिम राजकुमारी अबीगैल कवानानकोआ का निधन हुआ है ?
उत्तर—हवाई
प्रश्न 5.हाल ही में परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—दिनेश कुमार शुक्ला
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष डॉ पीसी रथ चुने गये हैं
- WHO ने सर जेरेमी फरार को मुख्य वैज्ञानिक नामित किया है
- जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है
- TTE की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत चुनीं गयीं हैं
- NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केबी को नियुक्त किया है
प्रश्न 6.हाल ही में कौन 13वीं विश्व व्यापार संगठन मंत्रिस्तरीय बैठक 2024 की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—UAE
प्रश्न 7.हाल ही में किस देश ने अपने पहले जासूसी उपग्रह के विकास के लिए परीक्षण उपग्रह लांच किया है ?
उत्तर—उत्तर कोरिया
प्रश्न 8.हाल ही में किसने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
- जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशीराबस्तान को नियुक्त किया गया है
- जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुयी है
- भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
- चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है
प्रश्न 9.हाल ही में किसने जीओसी किलो फ़ोर्स के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—मोहित सेठ
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की है ?
उत्तर—असम
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
- ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
- कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में किसे संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष के पैनल में नामित कया गया है ?
उत्तर—पीटी ऊषा
प्रश्न 12.हाल ही में NAAC से A ग्रेड पाने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय कौनसा बना है ?
उत्तर—गुरुनानक देव विश्वविद्यालय
प्रश्न 13.हाल ही में भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—इंदौर
प्रश्न 14.हाल ही में किसने भारत का पहला ग्रीन स्टील ब्रांड ‘कल्याणफेरेस्टा’ लांच किया है ?
उत्तर—ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है ?
उत्तर—गुजरात
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया गया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
- जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है