हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको study doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 in hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 17 December
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ओपन एयर संग्रहालय’ विकसित करने की घोषणा की है ?
उत्तर—कर्नाटक
महत्वपूर्ण विवरण
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
- कर्नाटक में तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
- देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
- दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
- प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
प्रश्न 2.हाल ही में ‘विजय दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—16 दिसंबर
प्रश्न 3.हाल ही में कौनसा देश ‘संयुक्त राष्ट्र महिला समर्थक आयोग’ से बाहर हआ है ?
उत्तर—ईरान
प्रश्न 4.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण शुरू हुआ है ?
उत्तर—नेपाल
महत्वपूर्ण विवरण
- CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है
- क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
- भारत और नेपाल के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी हैं
- सार्क का मुख्यालय काठमांडू में है
- नेपाल की संसद का नाम राष्ट्रीय पंचायत है
प्रश्न 5.हाल ही में ‘मेटे फ्रेडरिक्सन’ किस देश की फिर से प्रधानमंत्री बनीं हैं ?
उत्तर—डेनमार्क
महत्वपूर्ण विवरण
- दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
- ‘कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं हैं
- इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं
- उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं
प्रश्न 6.हाल ही में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम नीलामी करने वाला पहला देश कौनसा बनेगा ?
उत्तर—भारत
ये भी जरूर पढ़े : Current Affairs 2022 In Hindi : 14 December
प्रश्न 7.हाल ही में 2032 ओलंपिक आयोजन समिति के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—सिंडी हुक
प्रश्न 8.हाल ही में भारत ने अग्नि 5 मिसाइल का रात्रि परीक्षण कहाँ पूरा किया है ?
उत्तर—ओडिशा
महत्वपूर्ण विवरण
- ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
- ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
- बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है
प्रश्न 9.हाल ही में ‘इंडिया वाटर इम्पैक्ट समिट 2022’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के तंदूर लाल चने को GI टैग मिला है ?
उत्तर—तेलंगाना
महत्वपूर्ण विवरण
- तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है
- हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
- तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है
- तेलंगाना सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी
- भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय तेलंगाना में स्थापित होगा
प्रश्न 11.हाल ही में Airbnb ने समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—गोवा
महत्वपूर्ण विवरण
- 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
- 53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
- गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है
- अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव गोवा में आयोजित किया जाएगा
- गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है
- अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा
प्रश्न 12.हाल ही में किसने ‘NHPC’ के CMD का अतरिक्त प्रभार संभाला है ?
उत्तर—राजीव कुमार विश्नोई
महत्वपूर्ण विवरण
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष डॉ पीसी रथ चुने गये हैं
- WHO ने सर जेरेमी फरार को मुख्य वैज्ञानिक नामित किया है
- जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है
- TTFI की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत चुनीं गयीं हैं
- NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केवी को नियुक्त किया गया है
- भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के CMD KV सुरेश कुमार बने हैं
- राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष सी अचलेन्द्र रेड्डी को नियुक्त किया गया है
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा अरुणोदय 2.0 योजना शुरू की गयी है ?
उत्तर—असम
महत्वपूर्ण विवरण
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
- ‘ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
- ‘कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है
प्रश्न 14.ISRO ने कहाँ 160 मीटर ट्राइसोनिक विंड टनल का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर—केरल
महत्वपूर्ण विवरण
- केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
- केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
- केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
- पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है
- केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है
- केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने एतिहासिक परमाणु संलयन सफलता की घोषणा की है ?
उत्तर—अमेरिका
महत्वपूर्ण विवरण
- अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
- अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
- अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
- अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है