Gk Today Current Affairs ( जी के टुडे करंट अफेयर्स )

Gk today current affairs जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk today current affairs in hindi जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

31 October 2022 Gk today current affairs in hindi

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 01 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?

उत्तर—ब्राजील

UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं।

उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं।

अब्दुल लतीफ राशिद ईराक के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।

‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।

चाड के प्रधानमंत्री अलबर्ट पाहिमी पाडके ने इस्तीफा दिया है।

‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।

जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी

प्रश्न 2.हाल ही में किसे देश के सबसे सतत तेल और गैस कंपनी के रूप में मान्यता मिली है ?

उत्तर—BPCL

प्रश्न 3.हाल ही में किस देश ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है ?

उत्तर—अमेरिका

प्रश्न 4.हाल ही में कौन 20 शिखर सम्मेलन के सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में नियक्त ही हैं ?

उत्तर—एम. अमृतानंदमयी

प्रश्न 5.हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ प्रथम त्रिपक्षीय अभ्यास में भाग लिया है ?

उत्तर—मोजाम्बिक और तंजानिया

प्रश्न 6.हाल ही में वर्ष 2022 में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के दूसरे चरण की शुरुआत कहाँ हुयी है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के रंजनगाँव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा ?

उत्तर—महाराष्ट्र

प्रश्न 8.हाल ही में बांग्लादेश फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—कोलकाता

प्रश्न 9.हाल ही में आपदाओं से निपटने के लिए कौनसा राज्य आपदा प्रबंधन योद्धा’ तैयार करेगा ?

उत्तर—ओडिशा

प्रश्न 10.हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर सुल्तान जोहोर कप 2022 जीता है ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न 11.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ने ‘सामान नागरिक संहिता’ लागू करने के लिए समिति का गठन करेगी ?

उत्तर—गुजरात

जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है।

12वां ‘डिफेंस एक्सपो’ गांधीनगर में शुरू हुआ है।

गुजरात का मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित हुआ है।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने IFFCO नैनो यूरिया छिडकाव योजना की शुरुआत की है।

सब्सिडी के साथ सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला पहला राज्य गुजरात बना है।

गुजरात पुलिस की e-FIR प्रणाली का उद्घाटन अमित शाह ने किया है।

प्रश्न 12.हाल ही में ‘विश्व बचत दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—31 अक्टूबर

प्रश्न 13.हाल ही में FIFA U-17 महिला विश्वकप किसने जीता है ?

उत्तर—स्पेन

प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है ?

उत्तर—मेघालय

प्रश्न 15.हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहाँ दूसरे राष्ट्रीय मॉडल वैदिक स्कूल का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—पूरी


Leave a Comment