Gk Today Current Affairs ( जी के टुडे करंट अफेयर्स )

Gk today current affairs जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk today current affairs in hindi
जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

31 October 2022 Gk today current affairs in hindi

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 31 october 2022 )

1.हाल ही में किसने 06 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में BRO की 75 केंद्र शासित प्रदेशों में परियोजनाओं का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—राजनाथ सिंह

2.हाल ही में कौन साइकिल से 20000 किमी की यात्रा कर के सभी राज्यों का भ्रमण करेंगी ?

उत्तर—आशा राजबाई मालवीय

3.हाल ही में कौनसा देश आतंकवाद निरोध के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फण्ड में 5 लाख डॉलर का योगदान करेगा ?

उत्तर—भारत

4.हाल ही में किसने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियम इयर्स नामक पुस्तक लिखी हैं ?

उत्तर—हरदीप सिंह पुरी

5.हाल ही में ‘ग्लोबल मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन लिटेसी वीक’ कब तक मनाया गया है ?

उत्तर—31 अक्टूबर

6.हाल ही में सरकार ने एवियन इंफ्लुएंजा के प्रकोप की जांच के लिए कहाँ टीम भेजी है ?

उत्तर—केरल

7.हाल ही में मालाबार गोल्ड्स ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत किस देश से 25Kg सोने का आयात किया है ?

उत्तर—UAE

8.हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाँ नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

9.हाल ही में चुनाव आयोग कहाँ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करगा ?

उत्तर—नई दिल्ली

10.हाल ही में NASA ने ड्रैगन फ्लाई प्रोजेक्ट को किस ग्रह पर खोज करने के लिए लांच किया है ?

उत्तर—शनि

11.हाल ही में भारत सरकार ने किस केमिकल कंपाउंड के उपयोग को प्रतिबंधित है ?

उत्तर—ग्लाइफोसेट

12.हाल ही में किस कंपनी ने बादशाह मसाले की 51% हिस्सेदारी हांसिल की है ?

उत्तर—डावर

13.हाल ही में किसने AAI के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—SAIL

14.हाल ही में कौन विश्व बैडमिन्टन जनियर चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में पहुँचने वाले दूसरे भारतीय बने हैं ?

उत्तर—शंकर सुब्रमन्यम

15.हाल ही में कहाँ भगवान शिव की दुनियां की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया ?

उत्तर—नाथद्वारा

Read more :-

31 July 2022 Current Affairs

01 August 2022 Current Affairs


Leave a Comment