जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 17 November 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 17 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में किसे सरकार द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर—विवेक जोशी
ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल बने हैं
‘एडिडास’ ने कंपनी के CEO के रूप में ब्योर्न गुल्ड्रेन को नियुक्त किया है
GSMA के उपाध्यक्ष गोपाल विठ्ठल बने हैं.
विधि आयोग के नए अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी बने हैं
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष किशोर कुमार बासा बने हैं
एशियाई हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम बने हैं
किशोर रेड्डी को वर्ष 2022-23 के लिए श्रीलंका भारत सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है
प्रश्न 2.हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—डेविड वॉर्नर
प्रश्न 3.हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—डेनमार्क
प्रश्न 4.हाल ही में ‘G-20 का अध्यक्ष कौनसा देश बना है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 5.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—16 नवंबर
प्रश्न 6.हाल ही में ‘जियोस्मार्ट इंडिया 2022 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर—हैदराबाद
प्रश्न 7.हाल ही में किसने ‘बेंगलुरु टेक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—नरेंद्र मोदी
दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी है
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
कर्नाटक सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग’ अनिवार्य किया है।
बेंगलुरु की ‘नम्मा मेट्रो रेल’ ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है
प्रश्न 8.हाल ही में महिला स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?
उत्तर—भोपाल
भोपाल रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है
दुनियां की पहली ‘वैदिक घडी’ उज्जैन में लगाई जायेगी
पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे
मध्य प्रदेश हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य बना है
‘6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022 का आयोजन मध्य प्रदेश में किया गया है
प्रश्न 9.हाल ही में आर एल कश्यप का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—गणितज्ञ
प्रश्न 10.हाल ही में किस देश के धावक केनेथ किप्रॉप रेन्ज पर पांच साल का डोपिंग प्रतिबंध लगा है ?
उत्तर—केन्या
प्रश्न 11.हाल ही में शिव नरवाल ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पेसा क़ानून’ लागू किया है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
प्रश्न 13.हाल ही में किस देश ने पहला बिली जीन किंग कप जीता है ?
उत्तर—स्विट्ज़रलैंड
प्रश्न 14.हाल ही में एक ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दनियां की पहली सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी कौनसी बनी है ?
उत्तर—अमेजन
प्रश्न 15.हाल ही में ‘राखी गुप्ता भंडारी’ ने किस राज्य के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है ?
उत्तर—पंजाब
पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है
एशिया के सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट’ का उद्घाटन पंजाब में हुआ है
पंजाब चार बागबानी एस्टेट स्थापित करेगा
पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है