जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk Today Current Affairs ( 18 November 2022 )

जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 18 November 2022 )

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ। दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 18 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों के दूसरे संस्करण का समापन कहाँ हुआ है ?


उत्तर—शिलांग

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • ‘वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है
  • मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है
  • मेघालय में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है
  • ‘मेघा कयाक महोत्सव 2022’ मेघालय में शुरू हुआ है
  • मेघालय ने पहली बार ‘मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति’ की घोषणा की है

प्रश्न 2.हाल ही में ‘कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा बना है ?


उत्तर—भारत

प्रश्न 3.हाल ही में तीन दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ कहाँ शुरू हुआ है ?


उत्तर—आइजोल

प्रश्न 4.हाल ही में ITTF’ के एथलीट आयोग में चने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?


उत्तर—शरत कमल

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है ?


उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले’ का आयोजन किया गया है
  • पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा
  • अरुणाचल प्रदेश में कुंड लोहित नदी पर भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी
  • अप्रैल 2022 में GST राजस्व संग्रह वृद्धि में अरुणाचल प्रदेश शीर्ष पर रहा है
  • होलोंगी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा मिलेगा

प्रश्न 6.हाल ही में ‘राष्ट्रीय मिर्गी दिवस’ कब मनाया गया है ?


उत्तर—17 नवंबर

प्रश्न 7.हाल ही में Whatsapp के इंडिया हेड ने इस्तीफा दिया है, उनका नाम क्या है ?


उत्तर—अभिजीत बस

प्रश्न 8.हाल ही में किसे नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?


उत्तर—अरविंद विरमानी

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • सरकार द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में विवेक जोशी को नामित किया गया है
  • ‘प्रसार भारती के CEO के रूप में गौरव द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।
  • ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल बने
  • “एडिडास’ ने कंपनी के CEO के रूप में ब्योर्न गुल्ड्रेन को नियुक्त किया है
  • GSMA के उपाध्यक्ष गोपाल विठ्ठल बने हैं।

प्रश्न 9.हाल ही में किसने चंद्रमा के लिए एक मिशन पर आर्टिमिस-1 राकेट लांच किया है ?


उत्तर—NASA

प्रश्न 10.हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से कहाँ शिफ्ट किया गया है ?


उत्तर—हल्द्वानी

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • उत्तराखंड ने ’09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
  • उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
  • रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
  • स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल उत्तराखंड ने शुरू की है’
  • ऋषभ पंत’ को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
  • उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गावं विकसित करने का का निर्णय लिया है

प्रश्न 11.हाल ही में CEC राजीव कुमार को किस देश के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है ?


उत्तर—भोपाल

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
  • भारत और नेपाल के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी है
  • सार्क का मुख्यालय काठमांडू में है• नेपाल की संसद का नाम राष्ट्रीय पंचायत है

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने छः ‘हाई टेक शहरों’ की घोषणा की है ?


उत्तर—कर्नाटक

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
  • कर्नाटक सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग अनिवार्य किया है।

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है ?


उत्तर—असम

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • ‘ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
  • ‘कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने असम में ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है
  • असम राज्य सरकार ने विद्या रथ स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है
  • पवन कुमार बोरठाकुर’ असम के नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए हैं
  • मुख्यमंत्री ने 1000 मॉडल आँगनवाडी केन्द्रों का शुभारंभ किया है
  • दूसरा वार्षिक ‘अंतर्राष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार 2022’ ओरंग नेशनल पार्क को मिला है

प्रश्न 14.हाल ही में किस कंपनी ने संध्या देवनाथन को भारत में कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है ?


उत्तर—मेटा

प्रश्न 15.हाल ही में UAE ने पहली ग्लोबल मीडिया कांग्रेस की मेजबानी कहाँ की है ?


उत्तर—अबू धाबी

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • 41वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ UAE में हुआ है
  • मालाबार गोल्ड्स ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत UAE से 25Kg सोने का आयात किया है।
  • 22वां विश्व ब्लॉकचेन शिखर सम्मेलन दुबई में शुरू हुआ है
  • भारतीय निवेशकों की मदद के लिए UAE में फास्ट ट्रैक तंत्र स्थापित किया जाएगा

Leave a Comment