दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 12 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में भारत और कौनसा देश आर्थिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 2.हाल ही में सऊडी अरब ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर—ईरान
प्रश्न 3.हाल ही में देश की संसद द्वारा किसे तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद को मजूरी प्रदान की है।
उत्तर—शी चिनफिंग
प्रश्न 4.हाल ही में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन महिला विश्व कप 2023 का आयोजन कहां पर होगा ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 5.हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए “मतदान महोत्सव – 2023 का उद्घाटन कहां पर किया है।
उत्तर—बेंगलूरू
प्रश्न 6.हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित युद्ध अभ्यास ट्रॉपेक्स – 2023 का आयोजन किस सागर मे होगा ?
उत्तर—हिन्द महासागर
प्रश्न 7.हाल ही में निम्न में से कौन पहली महिला सेना अधिकारी चीनी सीमा पर “इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड मैकेनिकल इंजीनयिर्स “यूनिट की हैड बनी है।
उत्तर—गीता राणा
प्रश्न 8.भारत व किस देश ने मिलकर NISAR उपग्रह को बिकसित किया है ?
उत्तर—अमेरिका
प्रश्न 9.हाल ही में विश्व किडनी दिवस मानाया गया है ?
उत्तर—०९ मार्च
प्रश्न 10.हाल ही में ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्डस’ समारोह किस देश में आयोजित किया गया है ?
उत्तर—जर्मनी
प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य में आपदा जोखिम पर चर्चा के लिए दो दिवसीय “रिडक्शन का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया है।
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मुंडक उपनिषद: द गेटवे टू इटर्निटी’ का विमोचन किया गया है ?
उत्तर—डॉ कर्ण सिंह
प्रश्न 13.हाल ही में पूर्व अग्निवीरों को किस अर्द्धसैनिक बल में 10% आरक्षण का प्रावधान है ?
उत्तर—BSF
प्रश्न 14.हाल ही में किस वायरस के कारण देश में मौत हुई है ?
उत्तर—H3H2
प्रश्न 15.हाल ही अमित शाह ने किस राज्य में 154 करोड़ के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—गुजरात
Bhot Bdiya. Keep it up👍
Thank you