दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 12 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 12 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में किसने ‘कोटिंग इंडिया’ नामक नई पुस्तक लिखी है ?
उत्तर—नंदिनी दास
- पियूष बाबेल ने नई पुस्तक गाँधी सियासत और साम्प्रदायिकता’ लिखी है
- वाणी त्रिपाठी ने अपनी पहली पुस्तक ‘Why Can’t Elephants] be Red’ लिखी है
प्रश्न 2.जलाबाला वैद्य का निधन हो गया है वह कौन थी ?
उत्तर—रंगमंच अभिनेत्री
प्रश्न 3.हाल ही में किसने ‘मराठा उद्योगरत्न 2023 पुरस्कार’ जीता है ?
उत्तर—नीलेश सांबरे
- सी आर राव ने ‘सांख्यिकी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार’ जीता है
- प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2023 के विजेता के रूप में सर डेविड चिप्परफील्ड को चुना गया
प्रश्न 4.ज्योतिराव फुले की 196वीं जयंती कब मनाई गई है ?
उत्तर—11 April
प्रश्न 5.हाल ही में LIC ने किसे चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—रत्नाकर पटनायक
- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने केनिची उमेदा को नया MD नियुक्त किया है
- एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD&CEO प्रणव हरिदासन को नियुक्त किया गया
प्रश्न 6.हाल ही में IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय कौन बने हैं ?
उत्तर—हर्षल पटेल
- IPL में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी डेविड वार्नर बने हैं
- IPL में 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी शिखर धवन बने हैं
- IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार बने हैं
- IPL इतिहास में रिटायर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रविचंद्रन आश्विन बने
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने डेयरी किसानों का समर्थन करने के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय’ को यूरोपीय GI टैग मिला है
- हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया है
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया
- हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र दशीगंग बना है
प्रश्न 8.हाल ही में कौनसा राज्य इलेक्ट्रोनिक नॉलेज नेटवर्क से जुड़ा है ?
उत्तर—बिहार
- बिहार के मिर्ची चावल को GI टैग मिला है
- बिहार में सबसे कम साक्षरता दर है
- राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार के DGP के रूप में नियुक्त किया गया
प्रश्न 9.किस राज्य में रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार प्राप्त हुआ है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
प्रश्न 10.हाल ही में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहाँ राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित किया है ?
उत्तर—उधमपुर
- MSME औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन कोटा में हुआ
- 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस जयपुर में आयोजित की गयी
- कोटा में विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण किया जाएगा
प्रश्न 11.राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—11 अप्रैल
प्रश्न 12.हाल ही में टचलेस बायोमेट्रिक सिस्टम विकसित करने के लिए किस IIT ने UIDAI के साथ साझेदारी की है ?
उत्तर—IIT बॉम्बे
- IIT मद्रास ने दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए उपकरण विकसित किया
- IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने नए जीवाणुरोधी अणु IITR00693 की खोज की है
- रिलायंस लाइफ साइंसेज को IIT कानपुर से जीन थेरेपी टेक्नोलॉजी का लाइसेंस मिला है
प्रश्न 13. कोप इंडिया 2023 अभ्यास भारत और किस देश की वायु सोने के बीच शुरू हुआ है ?
उत्तर—अमेरिका
प्रश्न 14.भारतीय संविधान के डोंगरी संस्करण के पहले एडिशन को किसने लॉन्च किया है ?
उत्तर—किरन रिजिजू
प्रश्न 15.हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया गया है ?
- उत्तर—लखनऊ
- उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा सेवा चयन आयोग स्थापित करने की घोषणा की है
- SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी को घोषित किया गया
- उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क माफ़ करने की घोषणा की