Current Affairs 2023 In Hindi 13 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 13 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 13 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में त्रिपुरा उच्च न्यायालये के नए मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर—ज. ए के सिंह

  • LIC ने चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर के रूप में रत्नाकर पटनायक को नियुक्त किया
  • सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने केनिची उमेदा को नया MD नियुक्त किया है

प्रश्न 2.हाल ही में मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर—12 April

प्रश्न 3.हाल ही में किस राज्य ने “संजीवनी परियोजना” शुरू किया ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 4.हाल ही में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त किए गए ?

उत्तर—अप्रेश कुमार सिंह

प्रश्न 5.हाल ही में कौनसा देश अंतिम शेष परमाणु सयंत्रों को बंद करेगा ?

उत्तर—जर्मनी

प्रश्न 6.हाल ही में किसने रामबन में पीरा-कुन्फर सुरंग का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—नितिन गणकरी

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य की गोंड पेंटिंग का GI टैग मिला है ?

उत्तर—मध्य प्रदेश

  • तीसरे दिव्य कला मेले का उद्घाटन भोपाल में हुआ
  • मऊगंज मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना है

प्रश्न 8.हाल ही में भारत और किस देश के बीच “इनिओचोस 23” अभ्यास आयोजित हुआ ?

उत्तर—ग्रीस

  • ग्रीक भारतीय वायु सेना के बीच बड़े पैमाने “इनिओचीस 23 ( Iniochos 23 ) ” नामक सैन्याभ्यास हुआ
  • ग्रीस (यूनान) और भारतीय वायुसेना ये अभ्यास ग्रीस और भूमध्य सागर में की है
  • क्रब 1828 अप्रैल 2023
  • ग्रीस : राजधानी एथेन्स, प्रधान मंत्री: किरियाकोस मित्सोता किस

प्रश्न 9.विश्व शतरंज आर्मगेडन एशिया और ओशिनिया इवेंट किसने खिताब जीता है ?

उत्तर—डी गुकेश

प्रश्न 10.हाल ही में कौनसा राज्य सावरकर के जन्मदिन को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनायेगा ?

उत्तर—महाराष्ट्र

  • सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन वाले शहरों की लिस्ट में मुंबई 19वें स्थान पर रहा
  • नागपुर में भिखारी मुक्त शहर पहल शुरू की गयी
  • महाराष्ट्र चौथी महिला नीति’ पेश करेगा

प्रश्न 11.L&T कंपनी द्वारा भारत के पहले 3D डाकघर भवन का निर्माण कहां पर किया जा रहा है ?

उत्तर—बेंगलुरु, कर्नाटक

  • L&T कंस्ट्रक्शन 3D प्रिंटिंग तकनीक से बेंगलुरु में भारत के पहले डाकघर भवन बना रहा है।
  • लार्सन एंड टूबो (L&T ) :- स्थापना 1946, मुख्यालय मुंबई, अध्यक्ष अनिल मनीभाई नाइक

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी है ?

उत्तर—तमिलना

  • अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु में ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन’ लांच की है
  • भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्ट (तमिलनाडु) में लांच किया गया है
  • RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने 3 दिवसीय ‘वैशाखी महोत्सव 2023’ का आयोजन किया ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

प्रश्न 14.हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहां पर “तुलसी घाट बहाली परियोजना” का शुभारंभ किया ?

उत्तर—युगांडा

प्रश्न 15.किस राज्य में महंगाई राहत कैंप लगाए जाने की घोषणा की गई है ?

उत्तर—राजस्थान

  • इन कैंपों में लोग पंजीकरण करवाकर ₹500 में गैस सिलिंडर, 100 यूनिट / माह मुफ्त घरेलू बिजली, कृषि के लिए 2,000 यूनिट फ्री बिजली, अन्नपूर्णा पैकेट योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत 10 योजनाओं का लाभ ले सकेंगे

Leave a Comment