हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 18 february
प्रश्न 1.हाल ही में कौनसे भारतीय अमेरिकी YouTube के नए CEO बने हैं ?
उत्तर—नील मोहन
- ICAI’ ने अनिकेत सुनील तलाटी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है
- इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को नियुक्त किया गया है
- टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है
- विक्टोरिया गौरी ने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
प्रश्न 2.हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद से किसने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—चेतन शर्मा
प्रश्न 3.हाल ही में दिव्य कला मेला 20023 का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 4.हाल ही में भारत और किस देश ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है ?
उत्तर—चिली
प्रश्न 5.हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाइक ने किस राज्य के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में सियोल पुल का उद्घाटन किया है
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन ईटानगर में किया है
- अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
- अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले का आयोजन किया गया है
प्रश्न 6.हाल ही में भारत का पहला ‘वेस्ट टू हाइड्रोजन संयंत्र’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर—पुणे
प्रश्न 7.हाल ही में ‘वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—17 फरवरी
प्रश्न 8.हाल ही में ड्राइव करने के मामले में दूसरे सबसे धीमे शहर के रूप कौन शुमार हुआ है ?
उत्तर—बेंगलुरु
प्रश्न 9.हाल ही में तुलसीदास बलराम का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—फुटबॉलर
प्रश्न 10.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ?’धर्म गार्जियन’ शुरू हुआ है ?
उत्तर— जापान
- भारत जापान को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है
- भारत और जापान के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ संपन्न हुआ है
- मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में शुरू हुयी है
- जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है
- जापान ने ‘निहोन्शु’ के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है
- जापान गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगा
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 12.हाल ही में पूर्व डीजीपी वीरेंद्र को किस राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—पश्चिम बंगाल
- प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किया है
- पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति दी है
- डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है
- पश्चिम बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है
प्रश्न 13.हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और तकनीकी मेले का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 14.हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
उत्तर—फिजी
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुजलाम सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया है ?
उत्तर—गुजरात
- जस्टिस सोनिया गोकानी गुजरात के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं
- राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ अहमदाबाद में आयोजित हुयी है
- पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है