हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 17 february
प्रश्न 1.हाल ही में कैबिनेट ने कहाँ ‘शिंक ला टनल’ के निर्माण को मंजूरी दी है ?
उत्तर—लद्दाख
- लद्दाख पहली फ्रोजन लेक मैराथन की मेजबानी कर रहा है
- ‘याया त्सो’ को लद्दाख का पहला जैव विविधता स्थल बनाया जाएगा
- भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ का आयोजन लद्दाख में किया जा रहा है
- लद्दाख की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है
- लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है
- अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है
प्रश्न 2.हाल ही में G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित होगी
उत्तर—खजुराहो
प्रश्न 3.हाल ही में किसे केरल के कक्कट्टिल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—सुभाष चंद्रन
प्रश्न 4.हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है ?
उत्तर—फिजी
प्रश्न 5.हाल ही में Boeing ने भारत में कहाँ अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर लांच किया है ?
उत्तर—गुरुग्राम
प्रश्न 6.हाल ही में वर्ल्ड बैंक’ के चीफ ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है ?
उत्तर—डेविड मालपास
प्रश्न 7.हाल ही में किस कंपनी ने दुनियां का पहला सैटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लांच किया है ?
उत्तर—क्वालकॉम
प्रश्न 8.हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर—विशाखापट्टनम
प्रश्न 9.हाल ही में किसने नेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप जीती है ?
उत्तर—अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी
प्रश्न 10.हाल ही में जस्टिस सोनिया गोकानी किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं ?
उत्तर—गुजरात
- राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ अहमदाबाद में आयोजित हुयी है
- पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?
उत्तर—बिहार
- राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार के DGP के रूप में नियुक्त किया गया है
- गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सारण में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है
- बिहार सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य खेल पीरियड और ‘नो बैग डे’ शुरू करने का फैसला किया है
प्रश्न 12.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअली उद्घाटन किया है ?
उत्तर—राजस्थान
- कोटा में विज्ञान केंद्र और तारामंडल का निर्माण किया जाएगा
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
- ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
प्रश्न 13.हाल ही में T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनीं हैं ?
उत्तर—दीप्ति शर्मा
प्रश्न 14.हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 15.हाल ही में भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास ‘तारकश’ का छठा संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर—चेन्नई
- अमेरिका के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है
- अमेरिका ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दूतावास खोला है
- अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
- अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया हैं