17 October 2022 Current Affairs

17 October 2022 Current Affairs हर परीक्षा से संबंधित SSC, RAILWAY, MTS,UPSC,BPSC इन सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्न

1.हाल ही में ‘श्री लंका’ ने किस देश को 04 करोड़ USD मूल्य का Covid टीका दान करने की घोषणा की है ?
उत्तर—म्यांमार
2.हाल ही में तीसरा ‘विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—विजयवाड़ा
3.हाल ही में ISRO यूके के वैश्विक संचार नेटवर्क बनवेब के कितने उपग्रहों को लांच करेगा ?
उत्तर—36
4.हाल ही में भारतीय सेना ने अग्निवीर सैलेरी पैकेज के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—11
5.हाल ही में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किस IIT में ‘आईइन्वेंटिव ‘का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—IIT दिल्ली
6.हाल ही में देश की पहली स्वदेशी ‘परमाणु पनडुब्बी का सफल परीक्षण किया गया, उसका नाम क्या है ?
उत्तर—INS अरिहत
7.हाल ही में एस रवि कुमार’ ने किस कंपनी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—इंफोसिस
8.हाल ही में 2022 में ‘जल जीवन मिशन लक्ष्य’ प्राप्त करने वाला एकमात्र राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—तमिलनाड
9.हाल ही में कश्मीर के हस्तशिल्प, हथकरघा निदेशालय ने किस संस्थान के साथ मिलकर एक समझौता किया है ?
उत्तर—NIFT
10.हाल ही में ‘शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष पाटिल ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक


Leave a Comment