Current Affairs 2022 In Hindi : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा Current affairs होता है। करेंट अफेयर्स 2022 के साथ सभी one-day exam, BPSC, BSSC, UPPSC, BANK, SSC, RAILWAY और अन्य सभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। हमारा Current Affairs 2022 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2022 प्रदान करता है।
1.हाल ही में रॉबी कोलटून का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—अभिनेता
2.हाल ही में कौनसे शहर ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है ?
उत्तर—हैदराबाद
3.हाल ही में पार्थ सत्यर्थी को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—बोस्निया & हर्जेगोविना
ये भी पढ़े – सभी महीने का करंट अफेयर्स के लिये यहाँ क्लिक करे – Current Affairs 2022 in Hindi
4.हाल ही में जारी ‘Public Affairs Index 2022 कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—हरियाणा
5.हाल ही में अगस्त माह में देश का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत घट गया है ?
उत्तर—08%
ये भी पढ़े – July 2022 सभी करंट अफेयर्स के लिये यहाँ क्लिक करे – July 2022 current affairs in Hindi
6.हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—IISc बेंगलु
7.हाल ही में 5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—जयपुर
8.हाल ही में ‘विश्व छात्र दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—15 अक्टूबर
ये भी पढ़े – August 2022 सभी करंट अफेयर्स के लिये यहाँ क्लिक करे – August 2022 Current Affairs in Hindi
9.हाल ही में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर—नई दिल्ली
10.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—ऊना