1.हाल ही में किसे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रीमएसएस 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- सत्यनारायण मुंदयूर
2.हाल ही में 44वां शतरंज ओलंपियाड किसने जीता है ?
उत्तर- तानिया सचदेव
3.हाल ही में भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर- आगस्तानो कुमे
4.हाल ही में आदिपुरम महोत्सव 2022] किस राज्य में मनाया गया है ?
उत्तर- तमिलनाडु
5.हाल ही में चौथे ONGC पैरा गेम्स 2022 का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर- श्री हरदीप सिंह परी
6.हाल ही में Noise ने अपनी नई स्मार्ट वाच के लिए किसे ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना है ?
उत्तर- वाणी कपूर
7.हाल ही में किस राज्य ने आंगनवाड़ी बच्चों के लिए अंडा और दूध योजना शुरू की है ?
उत्तर- केरल
8.हाल ही में किस देश में होने वाले ‘पिच ब्लैक अभ्यास में भारत शामिल होगा ?
उत्तर- आस्ट्रेलिया
9.हाल ही में ISRO धरती की निगरानी के लिए SSLV-DI/EOS-02 नामक मिशन कहाँ से लांच करेगा ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
10.हाल ही में किस PMO में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- श्वेता सिंह