1.हाल ही में PIB के प्रधान महानिदेशक कौन बने हैं ?
उत्तर- सत्येन्द्र प्रकाश
2.हाल ही में निर्मला मिश्रा का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर- गायिका
3.हाल ही में डॉ सी नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- प्रतिभा रे
4.हाल ही में द जर्नी ऑफ़ ए नेशन: 75 इयर्स ऑफ़ इंडियन इकॉनमी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर- संजय बारू
5.हाल ही में आगामी ‘मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन के लिए ओडिशा ने किसके साथ साझेदारी की है ?
उत्तर- FICCI
6.हाल ही में ITBP के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने ग्रहण किया है ?
उत्तर- डॉ सुजॉय लाल
7.हाल ही में किस IIT ने बायोमेडिकल उपकरण और निदान नवाचार के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है ?
उत्तर- IIT गुवाहाटी
8.हाल ही में ऑनलाइन सरकारी ई टैक्सी सेवा सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर- केरल
9.हाल ही में किस देश की क्रिकेटर डिएन्ट्रा डॉटिन ने संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर- वेस्टइंडीज
10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लिरिक्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
उत्तर- ओडीशा