जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 16 November 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 16 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में 15 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?
उत्तर—झारखंड
बाल विवाह के मामले में सबसे ख़राब स्थिति झारखंड की है।
‘खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य झारखंड (बिहार और ओडिशा के बाद) बना है
झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है
जून माह की रर्बन मिशन डेल्टा रैंकिंग में झारखंड शीर्ष पर रहा है।
तंबाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को WHO पुरस्कार मिला है।
झारखंड का जामताड़ा जिला हर गाँव में पुस्तकालय वाला पहला जिला बना है
‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ झारखंड में शुरू हुयी है
प्रश्न 2.हाल ही में ‘ब्राजीलियाई F1 ग्रांड प्रिक्स’ किसने जीता है ?
उत्तर—जॉर्ज रसेल
2022 मैक्सिकन फ़ॉर्मूला । चैम्पियनशिप’ मैक्स वर्स्टप्पन ने जीती है।
2022 यूनाइटेड स्टेट्स FI ग्रैंड प्रिक्स’ मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
जापानी F1 ग्रैंड प्रिक्स मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
सिंगापूर फ़ॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स सर्जियो पेरेज ने जीती है
2022 डच F1 ग्रांड प्रिक्स मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
सेबेस्टियन वेटल ने फ़ॉर्मूला वन से संन्यास की घोषणा की है।
प्रश्न 3.हाल ही में प्रसार भारती के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—गौरव द्विवेदी
ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल बने हैं
“एडिडास’ ने कंपनी के CEO के रूप में ब्योर्न गुल्ड्रेन को नियुक्त किया है
GSMA के उपाध्यक्ष गोपाल विठ्ठल बने हैं
विधि आयोग के नए अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी बने हैं
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष किशोर कुमार बासा बने हैं
एशियाई हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम बने हैं।
किशोर रेड्डी को वर्ष 2022-23 के लिए श्रीलंका भारत सोसाइटी काअध्यक्ष चुना गया है
के. वी. कामथ को 05 साल के लिए RIL के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
प्रश्न 4.हाल ही में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—15 नवंबर
प्रश्न 5.हाल ही में किसे सत्यजीत रे लाइफटाइम पुरस्कार दिया जाएगा ?
उत्तर—कार्लोस सौरा
प्रश्न 6.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर—कुरुक्षेत्र
प्रश्न 7.हाल ही में स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन चुनीं गयीं हैं ?
उत्तर—नतासा पर्क मुसर
इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं
उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं
अब्दुल लतीफ राशिद ईराक के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं
‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।
चाड के प्रधानमंत्री अलबर्ट पाहिमी पाडके ने इस्तीफा दिया है।
प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है ?
उत्तर—पंजाब
पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ कीवापसी की है
एशिया के सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट’ का उद्घाटन पंजाब में हुआ है
पंजाब चार बागबानी एस्टेट स्थापित करेगा
पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है
प्रश्न 9.हाल ही में घट्टामनेनी कृष्णा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—अभिनेता
प्रश्न 10.हाल ही में कौनसी कंपनी भारत का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाएगी ?
उत्तर—रिलायंस
प्रश्न 11.हाल ही में देश का सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड कौनसा बना है ?
उत्तर—रिलायंस जिओ
प्रश्न 12.हाल ही में 17वां G20 शिखर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—इंडोनेशिया
प्रश्न 13.हाल ही में ‘वांगला महोत्सव’ कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर—मेघालय
मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है
मेघालय में स्थित मीमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है
‘मेघा कयाक महोत्सव 2022’ मेघालय में शुरू हुआ है
मेघालय ने पहली बार ‘मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति’ की घोषणा की है
प्रश्न 14.हाल ही में 2022 ICC T20 वर्ल्ड कप की मोस्ट वैल्यूड टीम में किसे शामिल किया गया है ?
उत्तर—विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव
प्रश्न 15.हाल ही में 55वां राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है
तीसरा विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ विजयवाड़ा में शुरू हुआ है।
भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश में अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है