जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 14 November 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 14 November 2022 )
1.हाल ही में ‘Indian Biological Data Center का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?
उत्तर—हरियाणा
‘इंडिया एग्रीबिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड’ हरियाणा ने जीता है।
‘हरियाणा सरकार ने TOFI कार्यक्रम शुरू किया है
‘हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ई-उपहार पोर्टल और सीएम देश बोर्ड लांच किया है
हरियाणा सरकार ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य किया है।
सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय में हरियाणा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है
Public Affairs Index 2022 में हरियाणा शीर्ष पर रहा है
2.हाल ही में ‘विश्व दयालुता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—13 नवंबर
3.हाल ही में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत में कौनसा संस्थान शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—IIT बॉम्बे
4.हाल ही में किसने ‘ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस पोर्टल’ लांच किया है ?
उत्तर—आर के सिंह
5.कौनसा देश 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—श्रीलंका
श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा वीजा जारी करने का फैसला किया है
अर्जुन रणतुंगा को श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।
6.हाल ही में 2022 के ‘श्री लाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—जयनंदन
7.हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को ‘ग्लोबल आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—शाहरुख खान
8.हाल ही में सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—टीवी अभिनेता
9.हाल ही में वैश्विक उत्पादन में 41% के साथ बाजरा का प्रमुख उत्पादक देश कौनसा बना है ?
उत्तर—भारत
10.हाल ही में एशियन एयरगन चैंपियनशिप में महली घोष ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक
11.हाल ही में किसे ICC हॉल ऑफ फेम में किसे शामिल किया गया है ?
उत्तर—शिवनारायण चंद्रपॉल
12.हाल ही में किस राज्य में कावेरी साउथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को अधिसूचित किया गया है ?
उत्तर—तमिलनाडू
तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है
तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है
13.हाल ही में दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को किस शहर में हरी झंडी दिखाई गयी है ?
उत्तर—बेंगलुरु
14.हाल ही में किस राज्य में गरीब पिछड़े वर्गों के आरक्षण को 77% तक बढाने के लिए विधेयक पारित किया गया है ?
उत्तर—झारखंड
बाल विवाह के मामले में सबसे ख़राब स्थिति झारखंड की है
‘खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य झारखंड (बिहार और ओडिशा के बाद) बना है
झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है
जून माह की रर्बन मिशन डेल्टा रैंकिंग में झारखंड शीर्ष पर रहा है
15.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
उत्तर—3.1%