Gk Today Current Affairs ( जी के टुडे करंट अफेयर्स )

Gk today current affairs जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk today current affairs in hindiजी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLI CE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 03 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने एडवर्ड एम कैनेडी को ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लिबरेशन वॉर’ सम्मान से नवाजा है ?

उत्तर—बांग्लादेश

बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा

बांग्लादेश के क्रिकेटर रूबल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है

वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं

वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनीं हैं।

बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने T20Is क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने दुनियां का सबसे शक्तिशाली राकेट लांच किया है ?

उत्तर—SpaaceX

प्रश्न 3.हाल ही में किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है ?

उत्तर—गुजरात

जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है

12वां ‘डिफेंस एक्सपो’ गांधीनगर में शुरू हुआ

गुजरात का मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गाँव घोषित हुआ है

प्रश्न 4.हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने 01 नवंबर को अपना ‘मुक्ति दिवस’ मनाया है ?

उत्तर—पुडुचेरी

प्रश्न 5.हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया है ?

उत्तर—लद्दाख

लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है

अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है

26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले ‘सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह लद्दाख) में हुआ है

भारत का पहला चलता फिरता सिनेमाघर (रोविंग सिनेमाहॉल) लेह में स्थापित किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में किस कंपनी ने AI अवतार स्टार्टअप Alter का अधिग्रहण किया है ?

उत्तर—गूगल

प्रश्न 7.हाल ही में कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करेगा ?

उत्तर—घाना

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है ?

उत्तर—चीन

चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है

विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है

“चीन ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू 1’ लांच की है

चीन ने दो नए प्रायोगिक उपग्रह शियान-14 और शियान-15 लांच किये हैं

‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्वर्ण पुनर्चक्रण में चीन शीर्ष पर रहा है

‘फुजियान’ नामक तीसरा विमान वाहक पोत चीन ने लांच किया है

प्रश्न 9.हाल ही में ‘FIFA 2022 में किसे भारत का अम्बेसडर बनाया गया है ?

उत्तर—रणवीर सिंह

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य में ‘जनजातीय नृत्य महोत्सव’ शुरू हुआ है ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है

छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों’ के विस्तार को लागू किया है

CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की है।


Leave a Comment