Gk Today Current Affairs : 08 December 2022

Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 08 December 2022 )

Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 08 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में किस देश ने अपने नवीनतम परमाण स्टील्थ बॉम्बर का अनावरण किया है ?

उत्तर—अमेरिका

महत्वपूर्ण विवरण

  • अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
  • अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है

प्रश्न 2.हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—07 दिसंबर

प्रश्न 3.हाल ही में योगेन्द्र अलघ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अर्थशास्त्री

प्रश्न 4.हाल ही में कौनसा देश अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय बैठक का मेजबान है ?

उत्तर—सिंगापुर

प्रश्न 5.हाल ही में भारत कहाँ 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन करेगा ?

उत्तर—फिजी

प्रश्न 6.हाल ही में भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में मीराबाई चानू ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—रजत पदक

प्रश्न 7.हाल ही में किसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—एच कानिटकर

प्रश्न 8.हाल ही में कौनसा देश 2023 के अंत तक विश्व का 8वां सबसे बड़ा विज्ञापन बाजार कौन बन जाएगा ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 9.हाल ही में गूगल ने किस देश में गलत सूचना विरोधी अभियान शुरू किया है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 10.हाल ही में किसे ONGC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—अरुण कुमार सिंह

महत्वपूर्ण विवरण

  • प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
  • लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
  • SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है
  • अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
  • IOA की एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मेरी कॉम को चुना गया है
  • गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नावानी को चुना गया है
  • ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है
  • विनीत कुमार ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के CEO के रूप में कार्यभार संभाला है

प्रश्न 11.हाल ही में BBC की 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की सूची में कितनी भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है ?

उत्तर—04

प्रश्न 12.हाल ही में भारत के पहले ड्रोन प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर—अनुराग ठाकुर

प्रश्न 13.हाल ही में दिग्गज शटलर सुकांत कदम ने पेरू पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश ने मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन की मेजबानी की है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 15.हाल ही में बांग्लादेश-भारत 51वां मैत्री दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—06 दिसंबर

महत्वपूर्ण विवरण

  • बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा है
  • बांग्लादेश के क्रिकेटर हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
  • वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं
  • वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनीं हैं
  • बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने T2015 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है
  • बांग्लादेश ने ‘मुस्तफिजुर रहमान को भारत में अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया है
  • 17 वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांग्लादेश को ‘कंट्री ऑफ़ फोकस’चुना गया है

Leave a Comment