डेली करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (daily current affairs, current
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा daily current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का डेली करंट अफेयर्स इन हिंदी daily current affairs in hindi ( 10 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—केरल
- केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है।
- केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है
- केरल ‘ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा
- 01 नवंबर को केरल का स्थापना दिवस ‘केरल पिरवी दिवस’ के रूप मेंमनाया गया है
प्रश्न 2.हाल ही में फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार कौनसी कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में उभरी है ?
उत्तर—रिलायंस इंडस्ट्रीज
प्रश्न 3.हाल ही में 15वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप 2022 कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर—दक्षिण कोरिया
- ओशिनिक्स सिटी’ नामक तैरता हुआ शहर साउथ कोरिया में स्थापित किया जा रहा है
- ‘यूं सुकयेओल’ दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं
- SpaceX ने दक्षिण कोरिया के सैन्य उपग्रह ANASIS-2 को सफलतापूर्वक लांच किया है
- अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया है
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लोगो का अनावरण किया है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
- आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है
- तीसरा ‘विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ विजयवाड़ा में शुरू हुआ है।
- भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश में अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है
- औद्योगिक निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर रहा है
प्रश्न 5.हाल ही में ‘राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—09 नवंबर
प्रश्न 6.हाल ही में किस देश की फिल्म ‘आल्मा एंड ऑस्कर’ से IFFI की शुरुआत होगी ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
ये भी जरूर पढ़े : Gk Today Current Affairs : 29 November 2022
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के ‘अनामलाई टाइगर रिजर्व’ ने हाथी दत्तक ग्रहण योजना का अनावरण किया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
- तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
- तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
- Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है
- तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है
प्रश्न 8.हाल ही में ‘भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण’ किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है ?
उत्तर—गृह मंत्रालय
प्रश्न 9.हाल ही में ’09 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?
उत्तर—उत्तराखंड
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
- उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
- रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
- स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल उत्तराखंड ने शुरू की है।
- ‘ऋषभ पंत’ को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है
- उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गावं विकसित करने का का निर्णय लिया है
प्रश्न 10.हाल ही में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड ने देश के कौनसे नंबर के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—50 वें
प्रश्न 11.हाल ही में ‘तोख एमोंग बर्ड काउंट की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?
उत्तर—नागालैंड
प्रश्न 12.हाल ही में किसने ‘विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक लिखी है ?
उत्तर—शेन वॉटसन
- फ्रांसीसी लेखक रेने नाबा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़ एशिया’ का विमोचन किया है
- हरदीप सिंह पुरी ने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियस इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी है।
- डॉ बिमल जालान ने ‘फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस’ पुस्तक लिखी है।
प्रश्न 13.हाल ही में कौनसी एयरो स्पेस कंपनी भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट लांच करेगी ?
उत्तर—स्काईरूट एयरोस्पेस
प्रश्न 14.हाल ही में किसे 2022 के लिए बेली के. एशफोर्ड मैडल से सम्मानित किया गया ?
उत्तर—डॉ सुभाष बाबू
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है ?
उत्तर—राजस्थान
- प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया है
- भगवान शिव की दुनियां की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण नाथद्वारा में किया गया है
- IPS अधिकारी उमेश मिश्रा’ राजस्थान के नए DGP बने हैं
- 5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ जयपुर में हुआ है
- ‘जस्टिस पंकज मित्तल’ राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायधीश बने हैं