Latest Current Affairs 29 October 2022 (29 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स)

हम आपको 29 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर के संग्रह को लेकर आए हैं। आप सभी लोगों को ये पता ही है UPSC, SSC एवं BPSC एवं विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं होती हैं। इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का बहुत ही अहम होता है। इसके साथ ही अन्य सरकारी परीक्षा की तैयारी में जुड़े हुए है तो करेंट अफेयर्स के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ें।यहां 29 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर के साथ दिया गया है जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। अतः इनको अच्छे से पढ़ कर याद करे।

Daily Current Affairs in Hindi 2022,latest current affairs in Hindi 2022, today current affairs in Hindi 2022

प्रश्न 1.हाल ही में IPS अधिकारी ‘उमेश मिश्रा’ किस राज्य के नए DGP बने हैं ?

उत्तर—राजस्थान

5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ जयपुर में हुआ है

‘जस्टिस पंकज मित्तल राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायधीश बनें है

अडानी ग्रीन्स ने दुनियां का सबसे बड़ा ‘पवन सौर ऊर्जा संयंत्र’ राजस्थान में शुरू किया है

राजस्थान में 512 नई इंदिरा रसोइयों का शुभारम्भ किया गया है

राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ शुरू की

प्रश्न 2.हाल ही में 12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—फिजी

प्रश्न 3.हाल ही में पियरे सोलेजस का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—पेंटर

प्रश्न 4.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—28 अक्टूबर

प्रश्न 5.हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है ?

उत्तर—शेफाली जुनेजा

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष एके गोयल चुने गये हैं

अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के CEO के रूप में अरुण बंसल को नियुक्त किया गया है भारती दास ने नए लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला

BCCI के 36वें अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी को चुना गया

Paytm पेमेंट बैंक ने दीपेन्द्र सिंह राठौर को अंतरिम CEO के रूप में नियुक्त किया है

किशोर कुमार पोदासु को SBI जनरल इंश्योरेंस के नए MD&CEO के रूप में नियुक्त किया गया है

अचिनी कुमार को दिल्ली सरकार से गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
विनायक गोडसे को भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया
है

प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पहला ‘कृषि क्रेडिट पोर्टल लांच किया है ?

उत्तर—ओडिशा

प्रश्न 7.हाल ही में भारत और किस देश के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली भारत पहुचे हैं ?

उत्तर—ब्रिटेन

प्रश्न 8.केंद्र सरकार ने किस राज्य में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

प्रश्न 9.हाल ही में एलोन मस्क ने कितने बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है ?

उत्तर—44 B

प्रश्न 10.हाल ही में किस देश का हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनियां का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है ?

उत्तर—अमेरिका

अमेरिका में महात्मागांधी के जीवन पर समर्पित गांधी संग्रहालय’ खोला गया है

अमेरिका में एक दशक के बाद पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है

अमेरिका की सीनेट ने गन कंट्रोल विधेयक पारित किया है

भारत प्रभाकर को अमेरिका के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है

भारत, इजराइल, UAE और US ने नया 12U2 समूह बनाया है

अमेरिका में निर्मित सुपर कंप्यूटर फ्रंटियर ने फुगाकू को पीछे छोड़ा है

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है ?

उत्तर—चीन

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य किया है ?

उत्तर—हरियाणा

प्रश्न 13.हाल ही में जे वाई ली किस कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये हैं ?

उत्तर—सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स

प्रश्न 14.हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच SIMBEX अभ्यास हुआ है ?

उत्तर—सिंगापुर

प्रश्न 15.हाल ही में ‘शौर्य दिवस’ कहाँ मनाया गया है ?

उत्तर—लद्दाख

लद्दाख में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है

अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है

26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले ‘सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह लद्दाख) में हुआ है


Leave a Comment