दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 27 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 27 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए 1) फेडरेशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—महावीर सिंह फोगाट
प्रश्न 2.IIT मद्रास किस देश में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा ?
उत्तर—तंजानिया
प्रश्न 3.हाल ही में किसने ई श्रम पोर्टल में नई सुविधाओं की शुरुआत की है ?
उत्तर—भूपेंद्र यादव
प्रश्न 4.प्रकाश सिंह बादल किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?
उत्तर—पंजाब
प्रश्न 5.इंटरनेशनल चेरनोबिल डिजास्टर रिमेंबरेंस डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर—26 अप्रैल
प्रश्न 6.माणा गांव किस राज्य में है जो भारत का पहला गांव बना है ?
उत्तर—उत्तराखंड
प्रश्न 7.एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 का छठवां संस्करण कहां आयोजित हो रहा है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 8.किस राज्य सरकार ने आदिवासी छात्रों के लिए मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला शुरू की है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
प्रश्न 9.सैन्य खर्च के मामले में विश्व के प्रथम पांच देश
उत्तर—अमेरिका
प्रश्न 10.SIPRI Report 2022 के अनुसार सैन्य खर्च के मामले में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ?
उत्तर—चौथा
प्रश्न 11.सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया है ?
उत्तर—सचिन तेंदुलकर
प्रश्न 12.गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है जिसे चीते की दूसरे निवासस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा
उत्तर—मध्य प्रदेश
प्रश्न 13.वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम (VVP) कहा चलाया जा रहा है ?
उत्तर—चीन सीमा
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य के मानामदुरई मिट्टी के बर्तनों को जीआई टैग मिला ?
उत्तर—तमिलनाडु
प्रश्न 15.ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of Australia (AO) से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—रतन टाटा