Current Affairs 2023 In Hindi 15 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 15 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 15 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा राज्य ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2022 में शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश में अधिकतम वन क्षेत्र विकसित हुआ है
  • आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गयी
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 20 केन्द्रों पर ‘पर्यटक थानों का उद्घाटन किया है
  • आंध्र प्रदेश ने अपनी नई राजधानी विशाखापट्टनम घोषित की है
  • अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपेड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया

प्रश्न 2.हाल ही में बहरीन ने किस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध फिर से शरू किये हैं ?

उत्तर—क़तर

प्रश्न 3.हाल ही में किसे ‘बिजनेस लीडर ऑफ़ द डिकेड पुरस्कार मिला है ?

उत्तर—कुमार मंगलम बिडला

प्रश्न 4.हाल ही में कौनसा शहर पहले वैश्विक बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 5.हाल ही में किसने अपनी कॉफ़ी टेबल बुक ‘द बैंकर टू एवरी इंडियन’ लांच की है ?

उत्तर—SBI

  • वाणी त्रिपाठी ने अपनी पहली पुस्तक ‘Why Can’t Elephants be Red’ लिखी है
  • बासु चटर्जी एंड मिडिल-ऑफ-द-रोड सिनेमा’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है इसे अनिरुद्ध भट्टाचार्य ने लिखा है

प्रश्न 6.भारत का पहला 3डी-मुद्रित डाकघर कहां खुलेगा ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 7.डॉ. जफरुल्ला चौधरी का निधन हो गया है उनका संबंध किस देश से है ?

उत्तर—बांग्लादेश

प्रश्न 8.W-20 1-20 अंतर्राष्ट्रीय बैठक कहां आयोजित हुई है?

उत्तर—जयपुर

  • दूसरी महिला 28 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक 13 अप्रैल को जयपुर, राजस्थान में की गई
  • इस बैठक में 18 जी-20 देशों की 120 महिला नेताओं ने भाग लिया
  • W20 की स्थापना 2015 में की गई थी
  • 2023 में G-20 के अध्यक्षता भारत कर रहा है

प्रश्न 9.विश्वचगास रोग दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर—14 अप्रैल

प्रश्न 10.हाल ही में किसने मद्रास हाईकोर्ट के अतरिक्त न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर—ज. बट्ट देवानंद

  • LIC ने चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर के रूप में रत्नाकर पटनायक को नियुक्त किया

प्रश्न 11.हाल ही में भारत में सबसे ऊंची आंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किस राज्य में किया गया है ?

उत्तर—तेलंगान

  • तेलंगाना सरकार ने Lake Development Program जारी किया
  • तेलंगाना में समता कुंभ शुरू हुआ है
  • तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया

प्रश्न 12.हाल ही में भारत जापान और फ्रांस ने किस देश की आर्थिक मदद के लिए साझा मंच लांच किया है ?

उत्तर—श्री लंका

  • दिवंगत CDS विपिन रावत के सम्मान में श्री लंका के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है
  • भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत श्री लंका को 500 बसें प्रदान की हैं

प्रश्न 13.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में ‘तुलसी घाट बहाली परियोजना’ का शुभारंभ किया है ?

उत्तर—युगांडा

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा के कंपाला यात्रा के दौरान वाराणसी की तुलसी घाट बहाली परियोजना का शुभारंभ किया
  • जिसका उद्देश्य विश्व के सबसे पुराने बसे हुए शहर वाराणसी की सौंदर्य अपील को बढ़ाना है।

प्रश्न 14.ZSI द्वारा 2023 में किस राज्य में की एक नई प्रजाति अमोलोप्से सिजू” की खोज की गई है ?

उत्तर—मेघालय

  • जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) के शोधकर्ताओं ने मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में एक गुफा के अंदर गहराई से मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की है
  • नई प्रजातियों का नाम “अमोलोप्स सिजू” रखा
  • अन्य तीन खोजी गई प्रजातियों के नाम अरुणाचल प्रदेश से अमोलॉप्स चाणक्य, अमोलॉप्स टेराओर्बिस और अमोलॉप्स तवांग हैं
  • ZSI को 1916 में वनस्पतियों और जीवों के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था
  • मुख्यालय कोलकाता में है
  • वर्तमान निदेशक :- डॉ. धृति बनर्जी

प्रश्न 15.हाल ही में पशु संरक्षण के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘A-HELP” कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कार्यकर्ताओं के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण की घोषणा की है
  • उत्तराखंड के विधान सभा भवन में फूलदेई उत्सव’ मनाया गया
  • रेशम उत्पादकों के लिए बीमा योजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य उत्तराखंड बना है

Leave a Comment