Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 19 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 19 february

प्रश्न 1.हाल ही में कहाँ पहला राज्य स्तरीय ‘झींगा मेला’ शुरू हुआ है ?

उत्तर—पंजाब

  • उत्तर भारत की सबसे बड़ी तैरती हुयी सौर परियोजना का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया है
  • राखी गुप्ता भंडारी’ ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है
  • पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है
  • पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है

प्रश्न 2.हाल ही में किस बैंक ने ‘इलेक्ट्रानिक बैंक गारंटी योजना’ शुरू की है ?

उत्तर—इंडियन ओवरसीज बैंक

प्रश्न 3.हाल ही में किस देश ने भारत के फ्रोजन सीफूड पर से प्रतिबंध हटाया है ?

उत्तर—कतर

प्रश्न 4.हाल ही में वस्त्र मंत्रालय कहाँ ‘टेक्नोटेक्स 2023’ का आयोजन करेगा ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 5.हाल ही में जैगुआर लैंडरोवर इंडिया के नए MD&CEO कौन बने हैं ?

उत्तर—राजन अंबा

  • केनरा बैंक का MD&CEO के. सत्यनारायण राजू को नियुक्त किया गया है
  • हार्वर्ड लॉ रिव्यू की अध्यक्ष अप्सरा अय्यर चुनी गयीं हैं
  • नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने मोंटी देसाई को मुख्य कोच नियुक्त किया है
  • प्रमिला जयपाल यूएस इमिग्रेशन की रैंकिंग सदस्य नामित हुयीं हैं
  • यनीलिवर के नए CFO ट्रेन प्रमाकर बने हैं

प्रश्न 6.हाल ही में जारी ‘ग्लोबल लेबर रेजिलिएंस इंडेक्स 2023’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—डेनमार्क

प्रश्न 7.हाल ही में किस AIIMS ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुचाने का ट्रायल किया है ?

उत्तर—AIIMS ऋषिकेश

प्रश्न 8.हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पहली बार ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार’ स्तर की बैठक का आयोजन किया है ?

उत्तर—अमेरिका

प्रश्न 9.मैनुएला रोका बोटे को किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—इक्वेटोरियल गिनी

प्रश्न 10.हाल ही में अडानी समूह द्वारा ‘हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया गया है ?

उत्तर—इजराइल

प्रश्न 11.हाल ही में कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाडी बने हैं ?

उत्तर—चेतेश्वर पुजारा

प्रश्न 12.हाल ही में AICTE ने किसके साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन कवच 2023 का शुभारंभ किया है ?

उत्तर—BPRD

प्रश्न 13.हाल ही में किस देश की सरकार ने यूरोप में पहली बार ‘मासिक शर्म अवकाश’ प्रदान करने वाला क़ानून पारित किया है ?

उत्तर—स्पेन

प्रश्न 14.हाल ही में जारी मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार FY24 में भारत की GDP कितनी प्रितिशत की दर से बढ़ेगी ?

उत्तर—6.2%

प्रश्न 15.हाल ही में OECD के सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—जापान

  • भारत जापान को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है
  • भारत और जापान के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ संपन्न हुआ है
  • मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में शुरू हुयी है
  • जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है

Leave a Comment