हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 20 february
प्रश्न 1.हाल ही में शहाबुद्दीन चप्पू किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
उत्तर—बांग्लादेश
- निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स साइप्रस के नए राष्ट्रपति बने हैं
- डोरिन रिसियन को माल्डोवा का नया प्रधानमंत्री चुना गया है
- मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं
- चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति पेटू पावेल बने हैं
- लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
- दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
प्रश्न 2.हाल ही में किस लाइफ इंश्योरेंस ने ‘अनमोल सुरक्षा कवच’ लांच किया है ?
उत्तर—आदित्य बिडला सन लाइफ इंश्योरेस
प्रश्न 3.हाल ही में किस जिले ने सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के लिए स्वराज ट्रॉफी 2021-22 जीती है ?
उत्तर—कोल्लम
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—स्कॉटलैंड
प्रश्न 5.हाल ही में वैश्विक व्यापार समदाय के लिए G20 संवाद मंच की मेजबानी किसने की है ?
उत्तर—मणिपुर
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 120 फीट ऊंची ‘पोलो प्रतिमा’ का उद्घाटन मणिपुर में किया है
- मणिपुर में ‘गान नगाई उत्सव’ मनाया गया है
- पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में मणिपुर लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा है
- अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
- इंफाल में आम लोगों की शिकायतों के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है
- खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है
प्रश्न 6.हाल ही में बलिपा नारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—गायक
प्रश्न 7.हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कब मनाई गयी है ?
उत्तर—19 फरवरी
प्रश्न 8.हाल ही में रेलवे ने कहाँ से भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है ?
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 9.हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेले का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 10.हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इफको के नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फैमिली आईडी पोर्टल’ लांच किया है
- 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया है
- उत्तर प्रदेश सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है
प्रश्न 11.हाल ही में कैबिनेट ने दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
उत्तर—दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 12.हाल ही में टाटा स्टील ने पश्चिम बंगाल से किस राज्य के लिए TMT बार्स का पहला मल्टी मोडल शिपमेंट पूरा किया हैं ?
उत्तर—त्रिपुरा
- चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में मिशन- 929 शुरू किया है
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है
- त्रिपुरा सरकार ने ‘अर्न विद लर्न’ योजना शुरू की है
- त्रिपुरा सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है
प्रश्न 13.हाल ही में UIDAI ने आधार से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए कौनसा AI चैटबॉट लांच किया है ?
उत्तर—आधार मित्र
प्रश्न 14.हाल ही में UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौनसा बना है ?
उत्तर—HDFC बैंक
प्रश्न 15.हाल ही में केंद्रीय जल आयोग और कौन बांधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे ?
उत्तर—IIT रूडकी
- IIT मद्रास ISRO के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा
- IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
- NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
- शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है