Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 04 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 04 february

प्रश्न 1.हाल ही में किसने ‘वज्र डिवीजन ‘ की कमान संभाली है ?

उत्तर—गिरीश कालिया

  • असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
  • गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर के पहले CEO माधवेंद्र सिंह नियुक्त हुए हैं
  • भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख अमनप्रीत सिंह नियुक्त हुए हैं
  • मध्य रेलवे के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नरेश लालवानी ने कार्यभार संभाला है
  • टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है

प्रश्न 2.हाल ही में कौन यूएस इमिग्रेशन की रैंकिंग सदस्य नामित हुयीं हैं ?

उत्तर—प्रमिला जयपाल

प्रश्न 3.हाल ही में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में किस देश के शामिल होने का स्वागत किया है ?

उत्तर—कांगो

प्रश्न 4.हाल ही में के. वी. तिरुमलेश का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—लेखक

प्रश्न 5.हाल ही में किसने पहली ‘राष्ट्रीय बीच सॉकर चैंपियनशिप 2023 जीती है ?

उत्तर—केरल

  • केरल में विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है

प्रश्न 6.हाल ही में किसने राष्ट्रीय महिला आयोग के 31 वें स्थापना दिवस को संबोधित किया है ?

उत्तर—द्रौपदी मुर्म

Read more :- Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 02 february

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने की घोषणा की है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है
  • उत्तराखंड सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को ख़त्म करने के फैसला किया है
  • उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
  • उत्तराखंड ने 09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है

प्रश्न 8.हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर—जोगिन्दर शर्मा

प्रश्न 9.हाल ही में प्रशांत अग्रवाल किस देश के लिए भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुये हैं ?

उत्तर—लाओस

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—गोवा

  • गोवा सरकार ने ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम शुरू किया है
  • भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल स्थित आठ लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है

प्रश्न 11.हाल ही में जाग्रेब ओपन 2023 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—कांस्य पदक

प्रश्न 12.हाल ही में किस देश ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दुतावास खोला है ?

उत्तर—अमेरिकी

  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है
  • अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है

प्रश्न 13.हाल ही में किस शहर में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है ?

उत्तर—पटियाला

प्रश्न 14.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार इथेनॉल उत्पादन के लिए डेनमार्क के साथ साझेदारी करेगी ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

  • वंचित लड़कियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘समग्र शिक्षा अभियान शुरू किया है
  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है

प्रश्न 15.हाल ही में IMF ने किस देश के लिए 4.7 अरब डॉलर के सहायता पैकेज को मंजूरी दी है ?

उत्तर—बांग्लादेश

  • बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा है
  • बांग्लादेश के क्रिकेटर रूबल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
  • वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं
  • वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनीं हैं

Leave a Comment