Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 02 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 02 february

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य में ‘समता कुंभ शुरू हुआ है ?

उत्तर—तेलंगाना

  • तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया है
  • तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयीं
  • तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है
  • हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
  • तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने 46वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—ममता बनर्जी

प्रश्न 3.हाल ही में ‘G20 साइंस 20’ स्थापना बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—पुडुचेरी

प्रश्न 4.हाल ही में प्रजनेश गुणेश्वरने ने कहाँ ITF पुरुष टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल जीता है ?

उत्तर—क्वैत

प्रश्न 5.हाल ही में आंध्र प्रदेश ने अपनी नई राजधानी किसे घोषित की है ?

उत्तर—विशाखापट्टनम

  • अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
  • ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है

प्रश्न 6.हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल ने अपना 47वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?

उत्तर—01 फरवरी

प्रश्न 7.हाल ही में यूनीलिवर के नए CEO कौन बने हैं ?

उत्तर—हेन शूमाकर

  • असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
  • टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • Bharat Pe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है

प्रश्न 8.हाल ही में शान्ति भुषण का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—वकील

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दिया है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 10.हाल ही में रिलायंस रिटेल ने किस देश के बिस्किट निर्माता मालिवान के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—श्री लंका

2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप’ की मेजबानी श्री लंका करेगा

  • श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
  • चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
  • श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा वीजा जारी करने का फैसला किया है
  • अर्जुन रणतुंगा को श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है

प्रश्न 11.हाल ही में G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक कहाँ संपन्न हुयी है ?

उत्तर—चंडीगढ़

प्रश्न 12.हाल ही में ताड़ के तेल की खेती के लिए किस राज्य की सरकार ने पतंजलि फूड्स के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—नागालैंड

प्रश्न 13.हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार भारत की GDP ग्रोथ कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

उत्तर—6.5%

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री अल मिनहाद ने अल मकतूम शहर का नाम बदलकर हिंद शहर किया है ?

उत्तर—UAE

प्रश्न 15.हाल ही में किसने नई पुस्तक ‘द पॉवर्टी ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनमी ‘ नामक नई किताब लिखी है ?

उत्तर—मेघनाद देसाई

  • मनसुख मंडाविया ने ‘ब्रेकिंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड- 19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
  • शुभ गुप्ता ने अपनी नई पुस्तक ‘इरफ़ान खान: ए लाइफ इन मूवीज’ की घोषणा की है
  • डॉ एके द्विवेदी के द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है
  • काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है

Leave a Comment