22 July 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मूल बुनकारों के कल्याण के लिए स्वर्णवीर नारी योजना शुरू की है ?

उत्तर- असम


2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन बुनियादी को आगे बढ़ाने के लिए फैसला किया है ?

उत्तर- दिल्ली


3. हाल ही में किस टेलीकॉम कंपनी ने भारत के पहले 5G निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर- एयरटेल



4. हाल ही में स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर- तमिलनाडु


5. हाल ही में बजाज आलियांज ने किस बैंक के साथ जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश करने के लिए साझेदारी की है ?

उत्तर- DBS बैंक


6. हाल ही में अजय परीदा का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर- वैज्ञानिक


7. हाल ही में 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता कहां शुरू हुयी है ?

उत्तर- जर्मनी


8. हाल ही में भारत नवाचार सूचकांक का तीसरा संस्करण किसके द्वारा जारी किया जाएगा ?

उत्तर- नीति आयोग


9. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर- जापान


10. हाल ही में रतन इंडिया पॉवर के MD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- बृजेश गुप्ता

Leave a Comment