23 July 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में विश्व मस्तिष्क दिवस (World Brain Day) विश्व स्तर पर कब मनाया गया ?

उत्तर-22 जुलाई को


2.68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों 2022 की घोषणा कहां की गई ?

उत्तर- नई दिल्ली


3.हाल ही में कुवैत के नए प्रधान मंत्री कौन बनें ?

उत्तर- शेख मोहम्मद सबा अल सलेम


4.जवाहरलाल नेहरू तारामंडल में ‘ह्यूमन स्पेसफ्लाइट एक्सपो’ का उद्घाटन किया ?

उत्तर- ISRO ने



5.भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह कौन बना ?

उत्तर- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट


6.Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जून 2022 में भारत स्थान क्या रहा ?

उत्तर- 118वें स्थान पर


7.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के पहले मानव यात्री होन ‘वरुणा’ का अनावरण किया है ?

उत्तर- नई दिल्ली


8. हाल ही में शेख मोहम्मद सबा अल सलेम किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?

उत्तर- कुवैत


9.हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक कौन बने ?

उत्तर- राजर्ष गुप्ता


10.हाल ही में ‘विश्व मस्तिष्क दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर- 22 जुलाई 


Leave a Comment